इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था ऑडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 15, 2019 04:41 PM2019-12-15T16:41:29+5:302019-12-15T16:41:29+5:30

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी की नेत्री ऋचा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Extortion case registered against Richa singh, former AUSU president, After audio goes viral | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था ऑडियो

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज, वायरल हुआ था ऑडियो

Highlightsएसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।ऋचा सिंह ने आशंका जताई है कि अभी उनका फर्जी ऑडियो वायरल किया गया है

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की नेत्री ऋचा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर ठेकेदार संजय कपूर से रंगदारी मांगने का आरोप है। ऋचा के खिलाफ कर्नलगंज थाने में आईपीसी की धारा 386 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। रविवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल ऋचा सिंह की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस प्रकरण से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। दूसरी तरफ, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीमेंस कॉलेज के बाहर लगातार दूसरे दिन भी ऋचा सिंह का क्रमिक अनशन जारी है।

आरोप लगाने वाले ठेकेदार का कहना है, 'उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वे न चाहें तो मैं छात्रावास का कोई भी काम नहीं कर पाऊंगा। अगर मुझे यहां काम करना है तो मुझे उनसे समझौता करना पड़ेगा।' ठेकेदार ने आगे बताया कि ऋचा ने यह भी कहा कि या तो सिस्टम का पालन करो या फिर काम रोक दो। ऋचा और ठेकेदार के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसे ऋजा ने फर्जी बताया है। बातचीत के ऑडियो क्लिप में ठेकेदार उनसे यह कह रहा है कि यह ठेका उन्हें उनके एयूएसयू के लिए चयनित होने से भी काफी पहले मिला है। 

ऋचा सिंह ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके आन्दोलन को दबाने का लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर वे लगातार संघर्ष करती रहेंगी। ऋचा सिंह ने आशंका जताई है कि अभी उनका फर्जी ऑडियो वायरल किया गया है और हो सकता है कि आगे एडिटेड वीडियो भी साजिश के तहत जारी कर दिया जाए।

Web Title: Extortion case registered against Richa singh, former AUSU president, After audio goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे