असम में विस्फोटक सामग्री बरामद

By भाषा | Published: April 18, 2021 01:36 AM2021-04-18T01:36:46+5:302021-04-18T01:36:46+5:30

Explosive material recovered in Assam | असम में विस्फोटक सामग्री बरामद

असम में विस्फोटक सामग्री बरामद

काजलगांव (असम), 17 अप्रैल असम के चिरांग जिले में भारत-भूटान सीमा पर कार्रवाई के दौरान विस्फोटक, आग्नेयास्त्र और अन्य सामग्री बरामद हुई जिसका संबंध नवगठित उग्रवादी संगठन, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनएलएफबी) से होने का संदेह है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर वन क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा एनएलएफबी के कार्यकर्ताओं को विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति के संबंध में गिरफ्तार एक व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, पुलिस ने खुनग्रिंग, सेलेखगुरी और शांतिपारा में तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने कहा कि तलाशी के दौरान बृहस्पतिवार रात 7.5 किलोग्राम विस्फोटक, दो देसी राइफलें, बारूद, लोहे और स्टील के छर्रे, बिजली के तार और कई अन्य चीज बरामद हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosive material recovered in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे