मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को किया सेवा से बर्खास्‍त, मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने का है आरोप

By भाषा | Published: May 11, 2021 07:54 PM2021-05-11T19:54:11+5:302021-05-11T20:10:34+5:30

मनसुख हिरेन की मौत के मामले में आरोपी सचिन हिंदुराव वाजे को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Explosive Case: Mumbai Police Officer Sachin Waje dismissed from Police Service | मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को किया सेवा से बर्खास्‍त, मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने का है आरोप

पूर्व मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसचिन वाजे की पहली पोस्टिंग महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 1990 में हुई थी।वाजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 465, 473, 506(2), 120(बी) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले की शुरुआती जांच के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भी पद से हटा दिया गया था।

निलंबित किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को मंगलवार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास एक एसयूवी से विस्फोट सामग्री बरामद होने और व्यवसायी मनसुख हिरन के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे को गिरफ्तार किया था और मुंबई पुलिस ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

शहर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई पुलिस के आयुक्त हेमंत नागराले ने वाजे को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के अधिकारी वाजे को ‘एनकाउंटर कॉप’ के नाम से भी जाना जाता है। एसयूवी-सह-हत्या मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद 13 मार्च को वाजे को निलंबित कर दिया गया था।

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘‘एपीआई सचिव हिन्दुराव वाजे को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बृहन्नमुंबई के पुलिस आयुक्त ने भारत के संविधान के प्रावधान 311 (2) (बी) के तहत इस आशय का आदेश जारी किया है।बम विस्फोट के आरोपी की हिरासत में कथित मौत के मामले में 16 साल निलंबित रहने के बाद जून, 2020 में वाजे को फिर से पद पर तैनाती दी गयी थी।

जून, 2020 के बाद वह अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) के प्रमुख पद पर थे और फर्जी टीआरपी, फर्जी सोशल मीडिया फॉलोवर्स, डीसी कार फाइनेंस घोटाला और अंबानी सुरक्षा मामला सहित कई महत्वपूर्ण/हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर रहे थे।

Web Title: Explosive Case: Mumbai Police Officer Sachin Waje dismissed from Police Service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे