विशेषज्ञ समिति ने ‘स्पूतनिक वी’ टीके के लिए आवेदन की समीक्षा की, आंकड़े मुहैया कराने को कहा गया

By भाषा | Published: February 25, 2021 12:07 AM2021-02-25T00:07:44+5:302021-02-25T00:07:44+5:30

Expert committee reviews application for 'Sputnik V' vaccine, asked to provide data | विशेषज्ञ समिति ने ‘स्पूतनिक वी’ टीके के लिए आवेदन की समीक्षा की, आंकड़े मुहैया कराने को कहा गया

विशेषज्ञ समिति ने ‘स्पूतनिक वी’ टीके के लिए आवेदन की समीक्षा की, आंकड़े मुहैया कराने को कहा गया

(पायल बनर्जी)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी कोविड-19 के लिए ‘स्पूतनिक वी’ टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के संबंध में डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के आवेदन की समीक्षा करते हुए भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने कंपनी से प्रतिरक्षा और सुरक्षा संबंधी आंकड़े मुहैया कराने को कहा है। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी ने 19 फरवरी को बताया था कि उसने रूस के टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए औषधि नियामक डीसीजीआई (भारत के औषधि महानियंत्रक) का रुख किया है।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘सीडीएससीओ (केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन) की कोविड-19 विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए डॉ रेड्डी लेबोरेटरी के आवेदन पर विचार-विमर्श किया। कंपनी को सीडीएससीओ द्वारा मंजूर प्रोटोकॉल के तहत प्रतिरक्षा और सुरक्षा संबंधी आंकड़े मुहैया कराने को कहा गया है। एक बार यह आंकड़ा मिल जाने पर आवेदन पर विचार किया जाएगा।’’

सूत्र ने बताया कि दवा कंपनी ने बुधवार को दूसरे चरण में सुरक्षा से संबंधित अध्ययन और तीसरे चरण के परीक्षण का अंतरिम आंकड़ा प्रस्तुत किया।

बहरहाल, एसईसी ने हैदराबाद की भारत बायोटेक को पांच साल से 18 साल तक के बच्चों पर तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण की अनुमति से पहले वयस्कों पर ‘कोवैक्सीन’ के असर के संबंध में आंकड़े मुहैया कराने को कहा है।

पिछले साल हैदराबाद की कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरी ने ‘स्पूतनिक वी’ के प्रायोगिक परीक्षण और भारत में इसके वितरण अधिकार के लिए रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ समझौता किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expert committee reviews application for 'Sputnik V' vaccine, asked to provide data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे