विशेषज्ञ समिति ने 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की

By भाषा | Published: May 12, 2021 12:51 AM2021-05-12T00:51:46+5:302021-05-12T00:51:46+5:30

Expert committee recommends testing for second / third stage of covicin vaccine for ages 2-18 | विशेषज्ञ समिति ने 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की

विशेषज्ञ समिति ने 2-18 आयुवर्ग के लिए कोवैक्सीन टीके के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 11 मई एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 विषय विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा किए गए उस आवेदन पर विचार-विमर्श किया जिसमें उसके कोवैक्सीन टीके की दो साल से 18 साल के बच्चों में सुरक्षा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने समेत अन्य चीजों का आकलन करने के लिए परीक्षण के दूसरे/तीसरे चरण की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के आवेदन पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति ने प्रस्तावित दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expert committee recommends testing for second / third stage of covicin vaccine for ages 2-18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे