टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद, सबसे ज्यादा चीन से हुआ, केंद्र सरकार कर रही है विचार, जानिए कारण

By भाषा | Published: February 13, 2020 08:21 PM2020-02-13T20:21:34+5:302020-02-13T20:21:34+5:30

इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय इस बारे में एक प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं। किसी भी वस्तु के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डालने का सीधा सा मतलब है कि आयातकों को संबंधित वस्तु के आयात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस लेना होगा।

Expectation of ban on import of television sets, central government is considering, know the reason | टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगने की उम्मीद, सबसे ज्यादा चीन से हुआ, केंद्र सरकार कर रही है विचार, जानिए कारण

सरकार ने इस माह की शुरुआत में रिफाइंड पॉम तेल के आयात पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है।

Highlightsवर्ष 2018- 19 के दौरान कुल एक अरब डालर के टेलीविजन सेट का आयात किया गया।इस दौरान सबसे ज्यादा 53.50 करोड़ डालर के टीवी सेट का आयात चीन से हुआ।

सरकार गैर- जरूरी वस्तुओं के आयात में कटौती लाने के प्रयास के तहत अब टेलीविजन सेट के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय इस बारे में एक प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहे हैं। किसी भी वस्तु के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डालने का सीधा सा मतलब है कि आयातकों को संबंधित वस्तु के आयात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस लेना होगा।

वर्ष 2018- 19 के दौरान कुल एक अरब डालर के टेलीविजन सेट का आयात किया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा 53.50 करोड़ डालर के टीवी सेट का आयात चीन से हुआ। इसके बाद वियतनाम से 32.70 करोड़ डालर, मलेशिया से 10.90 करोड़ डालर, हांगकांग से 1.05 करोड़ डालर तथा कोरिया, इंडोनिशया, थाइलैंड और जर्मनी से भी थोड़ी मात्रा में इनका आयात हुआ।

सरकार ने इस माह की शुरुआत में रिफाइंड पॉम तेल के आयात पर भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये फर्नीचर और गैर- जरूरी चीजों के आयात पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगा सकती है। देश में 2018- 19 में कुल 500 अरब डालर का आयात किया गया। इसमें ‘अन्य वस्तु’ श्रेणी में कुल मिलाकर 100 अरब डालर का आयात किया गया।

Web Title: Expectation of ban on import of television sets, central government is considering, know the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे