एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी, उमर अब्दुल्ला बोले- सारे आंकड़े गलत नहीं हो सकते

By भाषा | Published: May 20, 2019 08:01 AM2019-05-20T08:01:06+5:302019-05-20T08:01:06+5:30

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे।

exit Poll predicts NDA victory, Omar Abdulla says wait for 23rd May | एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी, उमर अब्दुल्ला बोले- सारे आंकड़े गलत नहीं हो सकते

उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Highlights विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणीनेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता।''

श्रीनगर, 19 मई: विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रत्येक एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता। टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से लॉगआउट होने का समय आ गया है और यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि 23 (मई) को भी दुनिया वैसी ही चल रही है। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

कुछ एग्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को आसानी से 300 से ज्यादा सीटें जीतते हुए दिखाया गया। लोकसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 272 सीटें जरूरी हैं। देश में एग्जिट पोल की सटीकता का रिकॉर्ड मिश्रित रूप में रहा है लेकिन कभी-कभी वास्तविक परिणाम से यह उल्टा भी हो जाता है।

एग्जिट पोल्स के आंकड़ेः-

पार्टीएबीपी न्यूज-नील्सनइंडिया टुडे-ऐक्सिसटाइम्स नाउ-वीएमआर

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल

टीएमसी2419-222829
बीजेपी+1619-231111
वाम दल000-001 
कांग्रेस+020-010202

Web Title: exit Poll predicts NDA victory, Omar Abdulla says wait for 23rd May