Exit Poll 2019: गुजरात के सट्टा बाजार का एक्जिट पोल से अलग राग, मोदी सरकार को रखा बहुमत से दूर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 21, 2019 08:35 AM2019-05-21T08:35:59+5:302019-05-21T08:46:41+5:30

एक्जिट पोल के अनुमानों ने गुजरात में भाजपाइयों के चेहरे खिला दिए हैं. नमो की वापसी के अनुमानों को जहां कांग्रेसी नकारते हुए कपोलकल्पित बता रहे हैं वहीं भाजपा नेता और कार्यकर्ता आतिशबाजी करते हुए लड्डू बांट रहे हैं.

Exit Poll 2019: Gujarat's power market is different from Exit poll, kept BJP away from majority | Exit Poll 2019: गुजरात के सट्टा बाजार का एक्जिट पोल से अलग राग, मोदी सरकार को रखा बहुमत से दूर

मुख्यमंत्री विजय रु पानी ने एक्जिट पोल को सच के करीब और जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए दावा किया कि नतीजे जब आएंगे तो भाजपा का आंकडा 300 के पार हो जाएगा.

 20 मई चुनाव बाद हुए एक्जिट पोल के अनुमानों के विपरीत गुजरात का सट्टा बाजार अलग ही राग अलाप रहा है. सट्टा बाजार राजग को तो बहुमत दे रहा है लेकिन उसके अनुमानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के संकेत मिल रहे हैं. सट्टा बाजार में भाजपा को 245 और कांग्रेस को 80-82 सीटें मिलने का अनुमान है.

बहरहाल एक्जिट पोल के अनुमानों ने गुजरात में भाजपाइयों के चेहरे खिला दिए हैं. नमो की वापसी के अनुमानों को जहां कांग्रेसी नकारते हुए कपोलकल्पित बता रहे हैं वहीं भाजपा नेता और कार्यकर्ता आतिशबाजी करते हुए लड्डू बांट रहे हैं.

मुख्यमंत्री विजय रु पानी ने एक्जिट पोल को सच के करीब और जनभावनाओं के अनुरूप बताते हुए दावा किया कि नतीजे जब आएंगे तो भाजपा का आंकडा 300 के पार हो जाएगा. जिसका भाव कम, उसी की जीत सट्टा बाजार में जिसकी जीत की संभावना ज्यादा होती है उस पर भाव कम मिलता है.

पीएम नरेंद्र मोदी की जीत पर जहां 14 पैसे का भाव मिल रहा है वहीं राहुल गांधी का भाव 5 रु पए चल रहा है. गुजरात के 4 शहरों में चुनावी जीत हार पर बडे दांव लगाए जा रहे हैं. ये शहर हैं ऊंझा, मेहसाना, अहमदाबाद और राजकोट. गुजरात का सट्टा बाजार भाजपा को राज्य की 26 सीटों में से 21 या 22 सीटें दे रहा है.

कांग्रेस की 4 सीटों का भाव 60 पैसे कांग्रेस को 4 से 5 सीटों का भाव 60 से 70 पैसा मिल रहा है. इसका मतलब यह कि गुजरात का सट्टा बाजार 4-5 सीटों पर कांग्रेस की जीत की संभावना जाहिर कर रहा है.

ये सभी सीटें सौराष्ट्र की हैं. गुजरात के सट्टा बाजार से मिलती जुलती राय टीवी 9 सी वोटर की है. वह भी सौराष्ट्र की ही 4 सीटें कांग्रेस के खाते में मान कर चल रहा है.

बहरहाल 23 मई को मतदाता का फैसला सामने आ जाएगा. तब तक अटकल बाजियों का दौर चलता रहेगा. बॉक्स सीटों के अनुसार भाव सीट - भाव 21 - 27 पैसे 22 - 60 पैसे 23 - 1 रु पया 24 - 1.80 से 2.20 तक 26 - 7 पैसे के सामने 8.50 रु पए

Web Title: Exit Poll 2019: Gujarat's power market is different from Exit poll, kept BJP away from majority