पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने किताब में किया खुलासा- मनमोहन सिंह ने बना लिया था पाकिस्तान पर हमला करने का मन

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 19, 2019 01:53 PM2019-09-19T13:53:02+5:302019-09-19T14:02:45+5:30

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आत्मकथा लिखी है। किताब में संस्मरण में उन्होंने भारत को लेकर कई बातें लिखी हैं। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में भी लिखा।

Ex British PM David Cameron writes in book about when Manmohan Singh considered attacking Pakistan | पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने किताब में किया खुलासा- मनमोहन सिंह ने बना लिया था पाकिस्तान पर हमला करने का मन

ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन। (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अपनी किताब में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को लेकर टिप्पणी की है।डेविड कैमरन ने लिखा कि मनमोहन सिंह ने एक मुलाकात में उन्हें बताया था कि अगर 26/11 मुंबई हमले जैसी एक और आतंकी वारदात होती है तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी पड़ेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शांत चित्त स्वभाव वाले अर्थशास्त्री और विद्वान पुरुष के तौर पर दुनियाभर में जाना जाता है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को गुस्सा होते हुए शायद ही किसी ने देखा हो लेकिन जब सवाल देश का हो, देश की सुरक्षा और अस्मिता के साथ खिलवाड़ का हो तो गुस्सा होना जायज होता है।

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी एक किताब में खुलासा किया है कि अगर मुंबई जैसा एक और आतंकी हमला होता तो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना ली थी। डेविड कैमरन ने 'फॉर द रिकॉर्ड' नाम से लिखे अपने संस्मरण में इस बात का जिक्र किया। 

डेविन कैमरन जब प्रधानमंत्री पद पर आसीन थे तब वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिले थे। अपनी किताब में डेविड कैमरन ने मनमोहन सिंह को 'पुण्य आत्मा वाला आदमी' कहा है। 

प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कैमरन ने 2010 से 2016 के बीच तीन दफा भारत की यात्रा की थी। कैमरन ने यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए 2016 के जनमत संग्रह वोट के मद्देनजर ब्रिटिश पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

गुरुवार को डेविड कैमरन का संस्मरण जारी किया गया, जिसमें भारत को लेकर अपने मत के बारे में कई संदर्भ दिए। 

कैमरन ने लिखा, ''मेरी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अच्छी मुलाकात हुई। वह एक संत पुरुष थे लेकिन भारत जिन खतरों का सामना कर रहा था, उनके खिलाफ वह कठोर थे। बाद की एक यात्रा पर उन्होंने मुझसे कहा था कि जुलाई 2011 में हुए मुंबई आतंकी हमले जैसी अगर एक और वारदात हुई तो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करनी पड़ेगी।''

Web Title: Ex British PM David Cameron writes in book about when Manmohan Singh considered attacking Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे