दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है : मुख्य सचिव

By भाषा | Published: November 22, 2020 11:27 PM2020-11-22T23:27:17+5:302020-11-22T23:27:17+5:30

Every person coming from Delhi is being investigated: Chief Secretary | दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है : मुख्य सचिव

दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है : मुख्य सचिव

लखनऊ, 22 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर. के. तिवारी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी से सड़क, विमान या ट्रेन के रास्ते आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है।

तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ दिल्ली में कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर उससे सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में कोविड के नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लिहाजा हम दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति के नमूने लेकर उनकी जांच कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह विमान से, ट्रेन से या बस से दिल्ली से आ रहा है, उसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने तथा बचाव के अन्य सभी तरीके अपनाने को कहा जा रहा है।

तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए शादी तथा अन्य समारोहों में बुलाए जाने वाले लोगों की संख्या को लेकर पाबंदी लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

इस सवाल पर कि यह पाबंदियां कैसी होंगी, तिवारी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोगों को बुलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वे उठाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Every person coming from Delhi is being investigated: Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे