छत्तीसगढ़ सीएम का दावा, अगवा किए गए तिवारी दंपति को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

By भाषा | Published: December 7, 2019 05:45 AM2019-12-07T05:45:09+5:302019-12-07T05:45:09+5:30

भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Every effort will be made to free the abducted Tiwari couple: Baghel | छत्तीसगढ़ सीएम का दावा, अगवा किए गए तिवारी दंपति को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

छत्तीसगढ़ सीएम का दावा, अगवा किए गए तिवारी दंपति को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

Highlightsभूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए रायपुर निवासी तिवारी दम्पत्ति को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे अपहरणकर्ताओं ने जहाज के 19 लोगों को बंधक बनाया है लेकिन जहाज को छोड़ दिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए रायपुर निवासी तिवारी दम्पत्ति को मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि समुद्री लुटेरों द्वारा अगवा किए गए भनपुरी, रायपुर के तिवारी दम्पत्ति की सुरक्षा और उन्हें मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बघेल ने बताया कि राज्य सरकार के अधिकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास से लगातार सम्पर्क में हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने विजय तिवारी के भाई पवन तिवारी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उनके लिए जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने भी उनसे मुलाकात की है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज रायपुर जिले के कलेक्टर एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने रायपुर निवासी और जहाज के चीफ मैक्निकल इंजीनियर विजय तिवारी के भनपुरी स्थित घर पहुंचकर उनके छोटे भाई पवन तिवारी तथा दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी पहुंचकर विजय तिवारी की पत्नि अंजु तिवारी के भाई एसपी उपाध्याय से मुलाकात की।

उन्होंने नाइजीरिया के बोन्नी आफशोर टर्मिनल के पास से एंग्लो ईस्टर्न शिप मैनेजमेंट कंपनी के जहाज में सवार 19 लोगों को अगवा किये की घटना पर संवेदना व्यक्त किया और कहा कि शासन-प्रशासन उनके परिवार के इस कठिन समय में उनके साथ है और राज्य शासन द्वारा जो भी सहयोग या मदद की जरूरत होगी वह किया जाएगा। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत करते हुए तिवारी दंपत्ति के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मुम्बई के अंधेरी स्थित कंपनी के माध्यम से मिली है। अपहरणकर्ताओं ने जहाज के 19 लोगों को बंधक बनाया है लेकिन जहाज को छोड़ दिया है।

Web Title: Every effort will be made to free the abducted Tiwari couple: Baghel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे