हर वयस्क दुल्हन, जिसने 10वीं की पढ़ाई की है, उसे शादी के समय उपहार में दिया जाएगा  10 ग्राम सोनाः सरमा

By भाषा | Published: November 20, 2019 08:04 PM2019-11-20T20:04:47+5:302019-11-20T20:04:47+5:30

योजना से सरकारी खजाने पर सालाना करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी। सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमलोग विवाह पंजीकृत पाये जाने पर प्रत्येक कन्या को उसके विवाह के दौरान एक तोला (10 ग्राम) सोना देंगे।

Every adult bride, who has completed 10th standard, will be gifted 10 grams of gold at the time of marriage: Sarma | हर वयस्क दुल्हन, जिसने 10वीं की पढ़ाई की है, उसे शादी के समय उपहार में दिया जाएगा  10 ग्राम सोनाः सरमा

योजना लाभ लेने के लिये दुलहन के परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 

Highlightsहमारा फोकस सोना देकर वोट बटोरना नहीं है बल्कि विवाह पंजीकृत कराना है।मंत्री ने कहा कि असम में हर साल करीब तीन लाख शादियां होती हैं लेकिन सिर्फ 50,000-60,000 पंजीकृत होती हैं।

असम सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह हर वयस्क दुल्हन, जिसने कम से कम 10वीं की पढ़ाई की है और अपनी शादी को पंजीकृत कराया है, उसे 10 ग्राम सोना उपहार स्वरूप भेंट करेगी।

राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ‘अरुंधति स्वर्ण योजना’ का लाभ पाने के लिये कुछ अन्य शर्तें भी हैं। योजना से सरकारी खजाने पर सालाना करीब 800 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। यह योजना अगले साल एक जनवरी से शुरू होगी। सरमा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमलोग विवाह पंजीकृत पाये जाने पर प्रत्येक कन्या को उसके विवाह के दौरान एक तोला (10 ग्राम) सोना देंगे।

हमारा फोकस सोना देकर वोट बटोरना नहीं है बल्कि विवाह पंजीकृत कराना है।’’ मंत्री ने कहा कि असम में हर साल करीब तीन लाख शादियां होती हैं लेकिन सिर्फ 50,000-60,000 पंजीकृत होती हैं। उन्होंने कहा कि योजना लाभ लेने के लिये दुलहन के परिवार की वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम होनी चाहिए। 

Web Title: Every adult bride, who has completed 10th standard, will be gifted 10 grams of gold at the time of marriage: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे