लाइव न्यूज़ :

'अंग्रेजों ने भी नहीं सोचा होगा, 95 साल बाद उनसे...', अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर आरोप

By आकाश चौरसिया | Updated: September 15, 2024 15:50 IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से उन्होंने LG को एक पत्र लिखा था कि स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। वो चिट्ठी नहीं पहुंचाई गई और मुझे हिदायत दी गई थी दूसरी बार अगर आपने चिट्ठी लिखी तो आपको परिवार से मिलने नहीं दिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअंग्रेजों ने भी नहीं सोचा.., 95 साल बाद उनसे भी कोई क्रूर शासक आएगा, अरविंद केजरीवाल बोलेउन्होंने कहा कि जेल से मेरे संदेश के अनदेखी की गई इसके साथ ये भी हिदायत दी गई कि चिट्ठी लिखी तो आपको परिवार से मिलने नहीं दिया जाएगा

नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि जेल के अंदर भगत सिंह की जेल डायरी भी पढ़ी। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगत जी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि 95 साल बाद देश में ऐसी क्रूर सरकार आएगी, जिसमें सीएम को कोई आदेश जेल से नहीं देने का संदेश दिया जाएगा। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "मैंने एक किताब पढ़ी भगत सिंह की जेल डायरी। जब भगत सिंह जेल में थे तब उन्होंने कई लेख लिखे थे वो सब इस किताब में है। उन्होंने कई खत अपने साथियों को लिखा और अंग्रेजों ने सारे खत पहुंचाया। मैंने जेल से LG को एक पत्र लिखा था कि स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। वो चिट्ठी नहीं पहुंचाई गई और मुझे हिदायत दी गई थी दूसरी बार अगर आपने चिट्ठी लिखी तो आपको परिवार से मिलने नहीं दिया जाएगा। अंग्रेजों ने भी नहीं सोचा था कि आजाद भारत में 95 साल के बाद अंग्रेजों से भी ज्यादा क्रूर और अत्याचारी शासक देश में आएगा। संदीप पाठक जब मुझसे मिलने आए और राजनीतिक बातें की तब उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। भगत सिंह जब फांसी पर चढ़े उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक ऐसा भारत होगा 95 साल बाद देश में  क्रूर और अत्याचारी सरकार आएगी कि अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ देगी।"

उन्होंने कहा, "मैं देश के सारे गैर भाजपा मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़ कर विनती करना चाहता हूं अब अगर प्रधानमंत्री फर्जी केस करके आपको जेल में डालें तो इस्तीफा मत देना। किसी हालत में इस्तीफा मत देना, जेल से सरकार चलाना। ऐसा नहीं है कि हम पद के लालची हैं इसलिए क्योंकि हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है जनतंत्र को बचाना जरूरी है। इतनी भारी बहुमत से चुनी सरकार को आप जेल में डालकर कहोगे इस्तीफा दे।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई पाबंदियों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक ​​कि उन्होंने भी हम पर पाबंदियां लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी... अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनावों के साथ चुनाव कराए जाएं। चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री होगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री पर फैसला होगा।"

टॅग्स :अरविंद केजरीवालनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशांति, लोकतंत्र और स्थिरता सहित बांग्लादेश के लोगों के सर्वोत्तम हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध भारत?, शेख हसीना से जुड़े फैसले पर विदेश मंत्रालय ने कहा

भारतबिहार शपथ ग्रहण समारोहः 40,000 लोग, 30,000 से अधिक कुर्सियां, 1,500 से ज्यादा सोफा, सीएम को न्योता, देखिए शेयडूल

भारतजीतन राम मांझी सबसे आगे, बहू दीपा मांझी, समधन ज्योति देवी और दामाद प्रफुल्ल मांझी विधानसभा पहुंचे, लिस्ट

भारत'सनातन धर्म की जीत'?, पोस्टर में नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें

भारतBihar Govt Formation: 19 नवंबर को विधानसभा भंग और 20 नवंबर को 10वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे नीतीश कुमार, 30-32 विधायक ले सकते शपथ?

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली की हवा बेहद खराब, AQI 400 से ऊपर, देखें वीडियो

भारतSaudi Arabia bus crash: बस में 01 ही परिवार की 3 पीढ़ियों के 18 सदस्य सवार, पत्नी, बेटे, तीन बेटियों और पोते-पोतियों के साथ मदीना जा रहे थे शेख नजीरुद्दीन

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया तो चुनाव रोक देंगे?, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी, 19 नवंबर को फिर सुनवाई

भारतVIDEO: बाबा बागेश्वर ने की शिल्पा शेट्टी की तारीफ, कहा 'योग रखे निरोग', देखें वायरल वीडियो

भारतसपा नेता आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा?, जाली पैन कार्ड बनवाने के मामले में दोषी, 50–50 हजार रुपये जुर्माना