मॉब लिंचिंग को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता, कहा- इससे पूरा देश चिंतित है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

By भाषा | Published: October 28, 2019 05:50 AM2019-10-28T05:50:49+5:302019-10-28T05:50:49+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में भय, हिंसा और अविश्वास का माहौल है। इस प्रकार की घटनाएं हो रही है जो रुकनी चाहिए।

Entire country worried about rising incidents of mob lynching says CM Ashok Gehlot | मॉब लिंचिंग को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने जताई चिंता, कहा- इससे पूरा देश चिंतित है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए

File Photo

Highlightsराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूरा देश चिंतित है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार भी रोकेगी और भाजपा के नेताओं को भी इस तरह का संदेश देना चाहिए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूरा देश चिंतित है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। जयपुर के हिंगोंनिया गौशाला में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘ भीड़ हिंसा की घटनाएं बढ़ी है उनसे पूरा देश चिंतित है ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। गाय हमारी माता है, हमारी संस्कृति में संस्कार है हर हिंदू उसको माता मानता है। उसका सम्मान करना सबका धर्म है लेकिन अनावश्यक रूप से हम किसी पर शक करके, संदेह करके किसी इंसान की जान ले लें यह कोई भी धर्म स्वीकार नहीं करता और ना ही कोई धर्म यह सिखाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में भय, हिंसा और अविश्वास का माहौल है। इस प्रकार की घटनाएं हो रही है जो रुकनी चाहिए।’’ गहलोत ने भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार भी रोकेगी और भाजपा के नेताओं को भी इस तरह का संदेश देना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक संदेश दिया था, फिर वह चुप हो गए अगर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद का संदेश स्पष्ट हो तो जो लोग सड़कों पर आकर भीड़ हिंसा करते है उन पर लगाम लग पायेगी और भीड़ हिंसा रुक जाएगी जो बहुत आवश्यक है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगो को असामाजिक तत्व कहा था जो गाय के नाम पर किसी की जान लेते हैं। मैं चाहता हूं कि यह भावना पूरी तरह नीचे तक पहुंचे। अगर ऐसा होता है तो स्वतः ही भीड़ हिंसा रुक जाएगी जिसे रोकना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि हिंगोनिया गौशाला में गौ रक्षा और गौ संवर्धन की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है इसे विस्तार देने का काम हाथ में लिया है, मेरा मानना है कि गौ रक्षा हो लेकिन नकली गौ भक्त बन कर कोई किसी की हत्या कर दे यह इस सरकार में किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा।

Web Title: Entire country worried about rising incidents of mob lynching says CM Ashok Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे