राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'उनके बयान से पूरा देश आहत, मांगें माफी'

By भाषा | Published: December 13, 2019 12:24 PM2019-12-13T12:24:08+5:302019-12-13T12:24:08+5:30

Rajnath Singh on Rahul Gandhi remark: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान से पूरा देश है आहत मांगें माफी

Entire Country is hurt with this statement: Rajnath Singh on Rahul Gandhi's 'rape in India' remark | राहुल के 'रेप इन इंडिया' बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'उनके बयान से पूरा देश आहत, मांगें माफी'

राजनाथ सिंह ने की राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग

Highlightsराजनाथ सिंह ने कहा, 'राहुल को सदन नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए'राजनाथ से कहा, 'उनके बयान से पूरा देश आहत हुआ है'

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बलात्कार पर एक कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही भाजपा की कई महिला सदस्य अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगीं।

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं तो आहत हूं, पूरा देश आहत हुआ है, क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्द इस्तेमाल करते हैं? क्या उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।'

स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल का बयान देश की महिलाओं का अपमान'

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। यह भारत की महिलाओं और देश का अपमान है। राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के कई अन्य मंत्रियों और सदस्यों ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की।

कांग्रेस सदस्य भी नारेबाजी कर रहे थे और पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी यह शिकायत करते नजर आए कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सीटों पर जाने और प्रश्नकाल चलाने देने का आग्रह किया। हालांकि हंगामा थमता नहीं देख लगभग 11:30 बजे उन्होंने सदन की बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 

Web Title: Entire Country is hurt with this statement: Rajnath Singh on Rahul Gandhi's 'rape in India' remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे