मनी लॉन्ड्रिंग जांचः NCP नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी ने 12 घंटों तक की पूछताछ

By भाषा | Published: October 19, 2019 06:07 AM2019-10-19T06:07:22+5:302019-10-19T06:07:22+5:30

संप्रग सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल सुबह करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे। वह सही 12 घंटे बाद ईडी कार्यालय से निकले। विमानन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है।

Enforcement Directorate Let Go Praful Patel 12 Hours after Questioning in Money Laundering Probe | मनी लॉन्ड्रिंग जांचः NCP नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी ने 12 घंटों तक की पूछताछ

File Photo

Highlightsराकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से धन शोधन जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की। धनशोधन की यह जांच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित गैर कानूनी संपति से जुड़ी है।

राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से धन शोधन जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की। धनशोधन की यह जांच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित गैर कानूनी संपति से जुड़ी है। ईडी के एक अधिकारी ने शुक्रवार रात को दावा किया कि पटेल ने जांच में ‘‘सहयोग नहीं’’ दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शनिवार को दोबारा बुलाया जाएगा इस पर अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की।

हालांकि उन्होंने बताया कि पटेल और रियल एस्टेट समूह एचडीआईएल के बीच कथित संबंधों को लेकर उनका भविष्य में एचडीआईएल के राकेश वधावन से आमना-सामना कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पटेल से करीब 50 सवाल पूछे गए।

संप्रग सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल सुबह करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे थे। वह सही 12 घंटे बाद ईडी कार्यालय से निकले। विमानन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है।

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, पटेल की ‘‘मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’’ ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक एक इमारत का निर्माण किया था। इस इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम स्थानांतरित कर दी गई। जिस जमीन पर इमारत बनाई गई, बताया जाता है कि वह जमीन मिर्ची की है।

पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ भी गलत किए जाने से इंकार करते हुए कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज बताते हैं लेकिन ‘‘लेन-देन पूरी तरह साफ सुथरा और पारदर्शी है।’’ हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को ‘‘कोरी अटकलें’’ बताकर खारिज कर दिया था।

वहीं, नागपुर में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक) में करोड़ों रुपये के घोटाले में पटेल के खिलाफ जांच कराने की मांग की। पटेल का नाम लिये बिना जावड़ेकर ने कहा, ‘‘कुछ लोग ईडी जांच का सामना कर रहे हैं... पीएमसी बैंक दिवालिया मामले में भी उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए।’’ 

Web Title: Enforcement Directorate Let Go Praful Patel 12 Hours after Questioning in Money Laundering Probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे