ED ने मनी लांड्रिंग मामले में ईपीएफओ अधिकारियों की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Published: October 23, 2019 05:45 AM2019-10-23T05:45:43+5:302019-10-23T05:45:43+5:30

मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी अवैध रूप से प्राप्त राशि को विभिन्न संपत्तियों में निवेश कर रहे थे और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमा कर रहे थे।’’ बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने रिश्वत से प्राप्त राशि को वैध दिखाने के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार किये...।’’

Enforcement Directorate attached property of EPFO officers in money laundering case | ED ने मनी लांड्रिंग मामले में ईपीएफओ अधिकारियों की संपत्ति कुर्क की

File Photo

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में ईपीएफओ के चार अधिकारियों की 2.89 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह जानकारी देते हुये कहा कि उसने अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत संपत्ति की कुर्की के लिये अस्थायी आदेश जारी किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में ईपीएफओ के चार अधिकारियों की 2.89 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। भ्रष्टाचार के आरोपों में उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह जानकारी देते हुये कहा कि उसने अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत संपत्ति की कुर्की के लिये अस्थायी आदेश जारी किया है।

इन अधिकारियों में कोलकाता में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सहायक भविष्य निधि आयुक्त रमेश चंद्र सिंह भी शामिल हैं। अन्य अधिकारी समीरन कुमार मंडल, दीपक भट्टाचार्य और सुकुमार शॉ हैं। कुर्क संपत्ति में मियादी जमा, बैंक ओर डाकघरों में जमा रकम और कोलकाता में कुछ फ्लैट शामिल हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोपी अवैध रूप से प्राप्त राशि को विभिन्न संपत्तियों में निवेश कर रहे थे और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमा कर रहे थे।’’ बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने रिश्वत से प्राप्त राशि को वैध दिखाने के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार किये...।’’

जांच एजेंसी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की आरोपियों के खिलाफ दायर आपराधिक प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था। इससे पहले, ईडी ने सिंह के परिसरों की तलाशी ली थी और 10.60 लाख नकद तथा 27 लाख रुपये मूल्य के सोना और हीरे के आभूषण बरामद किये थे। इसके अलावा मियादी जमाओं, डाकघर में जमा, अचल संपत्ति तथा बैंक तथा डाकघरों के 75 बैंक खातों से जुड़े ब्योरे बरामद किये थे। 

Web Title: Enforcement Directorate attached property of EPFO officers in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे