वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर नौ दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का समापन

By भाषा | Published: April 21, 2021 09:27 PM2021-04-21T21:27:36+5:302021-04-21T21:27:36+5:30

End of nine days of Sapt Chandi Mahayagya at Vaishno Devi shrine | वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर नौ दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का समापन

वैष्णोदेवी धर्मस्थल पर नौ दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का समापन

जम्मू, 21 अप्रैल नवरात्र के दौरान माता वैष्णोदेवी गुफा पर आयोजित नौ दिनों के सप्त चंडी महायज्ञ का बुधवार को रामनवमी के पावन अवसर पर समापन हो गया।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार एवं बोर्ड के अन्य कर्मियों एवं श्रद्धालुओं ने इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराये गये धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

नवरात्र के दौरान इस पावन गुफा धर्मस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम के अलावा माता वैष्णोदेवी के भवन, आसपास के क्षेत्रों, वहां पहुंचने के मार्ग तथा निकटवर्ती भवनों को अच्छी तरह सजाया गया था।

तीर्थयात्रियों के लिए चौबीसों घंटे पानी, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, शौचालय, भोजन की उपलब्धता आदि की भी व्यवस्था की गयी थी।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ पर्याप्त इंतजाम किये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: End of nine days of Sapt Chandi Mahayagya at Vaishno Devi shrine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे