जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

By भाषा | Published: June 15, 2019 02:34 AM2019-06-15T02:34:18+5:302019-06-15T02:34:18+5:30

 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Encounter in Pulwama of Jammu Kashmir, two militant heaps | जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

 जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा के ब्रॉव बंदीना क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि जवान जब क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान नैना लिटर पुलवामा के निवासी इरफान अहमद देगु उर्फ अबू जरार और कदलाबल पम्पोर के निवासी तासादुक अमीन शाह के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले तथा आम लोगों को निशाना बनाने सहित आतंकी अपराधों में भूमिका को लेकर वांछित थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस रिकार्ड के अनुसार, देगु क्षेत्र में आतंकी हमलों तथा आम लोगों पर अत्याचार के कई मामलों की साजिश रचने और इन्हें अंजाम देने वाले गुट में शामिल था।

वह इलाहीबाग पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले से जुड़े मामले में शामिल था, इस मामले में एक जवान शहीद हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शाह एक आम व्यक्ति की हत्या में शामिल था। दोनों के खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल हथियार और बारूद सहित अपराध से जुड़ी कई सामग्री बरामद हुई हैं। 

Web Title: Encounter in Pulwama of Jammu Kashmir, two militant heaps

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे