जम्मू-कश्नीर : कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के घिरे होने का शक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2018 05:46 PM2018-07-19T17:46:29+5:302018-07-19T17:46:29+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

encounter between army and terrorists in kupwara of north kashmir | जम्मू-कश्नीर : कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के घिरे होने का शक

जम्मू-कश्नीर : कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के घिरे होने का शक

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। खबर के अनुसार सेना और एसओजी ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुपवाड़ा के बाटपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के एक दल को घेरा है।


 सेना को गुरुवार सुबह हंदवाड़ा के बाटपोरा क्षेत्र में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत इलाके के तमाम घरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कहा जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी घिरे हुए हैं।

 जम्मू कश्मीर में राज्यपाल एनएन वोहरा आक्रामक मूड में हैं। पहले उन्होंने आतंकी गतिविधियों और पत्थरबाजी को बढ़ावा देने वाले व्हाट्सएप ग्रुपों की नकेल कसी थी तो अब कश्मीर में पाकिस्तानी व इस्लामिक टीवी चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया है। वैसे यह कोई पहला अवसर नहीं है कि राज्य में इस्लामिक और पाकिस्तानी टीवी चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाई गई हो।

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित अशांति पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने कथित रूप से घाटी के केबल ऑपरेटरों से 30 पाकिस्तानी और इस्लामिक चैनलों को बंद करने का आदेश दिया है। गृह विभाग की ओर से जारी निर्देशों में इन चैनलों को प्रतिबंधित करार दिया गया है। विभाग ने कहा कि ये चैनल शांति और सद्भाव के लिए खतरा हैं।

गृह विभाग के इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि केबल ऑपरेटर कल बैठक करेंगे और ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। उनका कहना है कि इन चैनलों को बहुत से लोग देखते हैं, इसलिए राज्य सरकार के फैसले से उन्घ्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस आशय का एक आदेश अतिरिक्त जिलायुक्त श्रीनगर ने गत 12 जुलाई को जारी करते हुए श्रीनगर में विभिन्न केबल ऑपरेटरों को भेजा है। इसमें केबल ऑपरेटरों पर आरोप लगाया गया है कि वह प्रतिबंधित निजी सैटलाईट चौनलों का प्रसारण कर रहे हैं।

Web Title: encounter between army and terrorists in kupwara of north kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे