साल 2023 में नौकरी बदलने की होड़, हर 5 में 4 भारतीय ढूंढ रहा जॉब, रिपोर्ट में खुलासा

By भाषा | Published: January 18, 2023 03:47 PM2023-01-18T15:47:48+5:302023-01-18T15:57:53+5:30

मामले में बोलते हुए लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ और लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख नीरजिता बनर्जी ने कहा है कि ''भारतीय कार्यबल चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों के बावजूद आगे बढ़ने के लिए अपनी क्षमताओं पर भरोसा कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि महामारी के बाद से पेशेवरों ने लचीलेपन को महत्व दिया है, और हम इसे आगामी वर्ष के लिए उनके नजरिये में देख सकते हैं।''

Employees will change jobs very fast in year 2023 4 out of every 5 Indians looking for new job claim report | साल 2023 में नौकरी बदलने की होड़, हर 5 में 4 भारतीय ढूंढ रहा जॉब, रिपोर्ट में खुलासा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभारत में काम करने वाले लोगों को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल हर 5 में से 4 कर्मचारी अपना नौकरी बदलना चाहता है।यही नहीं रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि देश के 18-24 साल के युवा ऐसे हैं जो अपनी नौकरी को ज्यादा बदलना चाहते है।

नई दिल्ली: इस साल पांच में से चार भारतीय पेशेवर नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। वे विशेष रूप से उन पदों में रुचि रखते हैं जो अच्छे भुगतान के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्य-जीवन संतुलन और लचीलेपन की गुंजाइश देते हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

रिपोर्ट में क्या हुआ है खुलासा

पेशेवर सामाजिक नेटवर्क सेवा 'लिंक्डइन' के 'आर्थिक ग्राफ' के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2021 की तुलना में पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में भारत में नियुक्ति स्तर 23 प्रतिशत धीमा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, "देश में इस साल पांच में से चार यानी 80 प्रतिशत पेशेवर नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं।"

18-24 साल के युवा बदलना चाहते ज्यादा नौकरी-रिपोर्ट

उपभोक्ता अनुसंधान ने 30 नवंबर, 2022 और दो दिसंबर, 2022 के बीच 18 साल या उससे अधिक उम्र के 2,007 कर्मचारियों पर अध्ययन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, 45-54 आयु वर्ग के 64 प्रतिशत की तुलना में 18-24 आयु वर्ग के 88 प्रतिशत पेशेवर नौकरी बदलने पर विचार कर रहे हैं। 

रिपोर्ट पर लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ और लिंक्डइन इंडिया की संपादकीय प्रमुख नीरजिता बनर्जी ने कहा, ''भारतीय कार्यबल चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थितियों के बावजूद आगे बढ़ने के लिए अपनी क्षमताओं पर भरोसा कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि महामारी के बाद से पेशेवरों ने लचीलेपन को महत्व दिया है, और हम इसे आगामी वर्ष के लिए उनके नजरिये में देख सकते हैं।'' 

मामले में बनर्जी ने आगे कहा कि पेशेवर आदर्श भूमिका के लिए प्रयास कर रहे हैं, जहां सही वेतन मिले और कार्य-जीवन संतुलन हो। 
 

Web Title: Employees will change jobs very fast in year 2023 4 out of every 5 Indians looking for new job claim report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे