केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कर्मचारियों से कहा- देश को 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में करें योगदान

By भाषा | Published: July 4, 2019 05:54 AM2019-07-04T05:54:32+5:302019-07-04T05:54:32+5:30

धर्मेंद्र प्रधान ने पत्र में कहा, ‘‘हम देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मिशन के रूप में काम कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विचार है और इस यात्रा में आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।’’

employees should contribute to country's economy of 5000 billion dollars says Dharmendra Pradhan | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कर्मचारियों से कहा- देश को 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में करें योगदान

File Photo

इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने मंत्रालय तथा सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों के कर्मचारियों से कहा है कि वे देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने के प्रयासों में अपना योगदान दें। कर्मचारियों को लिखे पत्र में प्रधान ने अर्थव्यवस्था में इस्पात क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुये उन्होंने वृद्धि की कहानी में भी क्षेत्र की भूमिका का जिक्र किया।

प्रधान ने पत्र में कहा, ‘‘हम देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मिशन के रूप में काम कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विचार है और इस यात्रा में आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश को 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य करना चाहिए। इस्पात उद्योग के महत्व पर प्रधान ने कहा कि यह क्षेत्र अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। देश के लगभग प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह बुनियादी ढांचा हो या निर्माण, वाहन हो या पेट्रोलियम, बिजली, कोयला हो या विनिर्माण सभी में इस्पात क्षेत्र की भूमिका है।

प्रधान ने कहा कि भारतीय इस्पात उद्योग में वैश्विक बाजार और राष्ट्रीय वृद्धि को प्रभावित करने की व्यापक क्षमता है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा, ‘‘देश के इस्पात क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में आपकी भी बड़ी भूमिका है।’’ 

Web Title: employees should contribute to country's economy of 5000 billion dollars says Dharmendra Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे