पक्षी के टकराने के बाद वायुसेना के जगुआर विमान की आपात लैंडिंग

By भाषा | Published: June 28, 2019 12:50 PM2019-06-28T12:50:49+5:302019-06-28T12:50:49+5:30

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक ईंधन टैंक अंबाला एयरबेस के पास रिहायशी इलाके में गिरा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अंबाला एयरबेस से सुबह करीब पौने आठ बजे विमान प्रशिक्षण अभियान पर निकला था।

Emergency landing of Air Force jaguar after bird collide | पक्षी के टकराने के बाद वायुसेना के जगुआर विमान की आपात लैंडिंग

पायलट एक इंजन पर विमान को वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित उतारने में सफल रहा।’’ इस संबंध में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं।

Highlightsआशंका है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा जाने के कारण विमान का इंजन खराब हो गया।वायुसेना के बयान में कहा गया, ‘‘पायलट ने इस दौरान अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कुछ बाहरी वस्तुओं को गिरा दिया।

वायुसेना के एक लड़ाकू विमान जगुआर के इंजन में खराबी आ जाने के बाद उसे आपातस्थिति में अंबाला एयरबेस में उतारा गया। आशंका है कि एक पक्षी से टकरा जाने के कारण विमान के इंजन में खराबी आ गयी।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते विमान के बाह्य ईंधन टैंकों और अन्य वस्तुओं (भार) को बाहर गिरा दिया और एक बड़े हादसे को टालते हुए विमान को सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रहा।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक ईंधन टैंक अंबाला एयरबेस के पास रिहायशी इलाके में गिरा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि अंबाला एयरबेस से सुबह करीब पौने आठ बजे विमान प्रशिक्षण अभियान पर निकला था।

लेकिन आशंका है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकरा जाने के कारण विमान का इंजन खराब हो गया। वायुसेना के बयान में कहा गया, ‘‘पायलट ने इस दौरान अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और मानक प्रक्रियाओं के अनुसार कुछ बाहरी वस्तुओं को गिरा दिया।

पायलट एक इंजन पर विमान को वायुसेना स्टेशन पर सुरक्षित उतारने में सफल रहा।’’ इस संबंध में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था।

अंबाला के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा, ‘‘ अंबाला में एयर फोर्स स्टेशन के बाहर किसी रिहायशी क्षेत्र में कुछ चीजें (ईंधन टैंक) गिरी। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि कुछ देर के लिए लोग दहशत में आ गये।’’ अधिकारियों ने बताया कि मौके पर एंबुलेस और अग्निशमन गाड़ी बुला ली गयी थी लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। 

Web Title: Emergency landing of Air Force jaguar after bird collide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे