गर्भवती हथिनी मौत मामलाः केरल में BJP सांसद मेनका गांधी के खिलाफ केस दर्ज, दंगा भड़काने की मंशा का लगा आरोप

By भाषा | Published: June 6, 2020 05:33 AM2020-06-06T05:33:18+5:302020-06-06T05:33:18+5:30

गर्भवती हथिनी मौत मामलाः पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्वीट किया था कि ‘मलप्पुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, खास तौर से पशुओं के खिलाफ।’’ इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

Elephant Case: FIR Against Maneka Gandhi for Misleading Statements | गर्भवती हथिनी मौत मामलाः केरल में BJP सांसद मेनका गांधी के खिलाफ केस दर्ज, दंगा भड़काने की मंशा का लगा आरोप

केरल में मेनका गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेरल के पल्लकड़ में 27 मई को हुई गर्भवती हथिनी की मौत के संदर्भ में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर राज्य पुलिस ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेनका गांधी ने दंगा भड़काने की मंशा से मलप्पुरम के लोगों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।

मलप्पुरम: केरल के पल्लकड़ में 27 मई को हुई गर्भवती हथिनी की मौत के संदर्भ में कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर राज्य पुलिस ने भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल करीम यू ने बताया कि जलील नामक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा फैलाने की मंशा से जानबूझकर भड़काना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मेनका गांधी ने दंगा भड़काने की मंशा से मलप्पुरम के लोगों के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मेनका के खिलाफ छह शिकायतें मिली हैं। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया था कि ‘मलप्पुरम अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है, खास तौर से पशुओं के खिलाफ।’’ इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। मेनका ने कहा, ‘‘कभी किसी शिकारी या वन्य जीवों की हत्या करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इसलिए वे ऐसा करते रहते हैं।’’ 

भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा स्थापित पशु अधिकार गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘पीपुल्स फॉर एनिमल्स’ की वेबसाइट को कुछ लोगों के एक समूह ने शुक्रवार को हैक कर लिया। केरल जिले में एक गर्भवती हथिनी की मौत के संदर्भ में मलप्पुरम जिले के बारे में उनकी एक टिप्पणी को लेकर यह हैकिंग की गयी है। वेबसाइट को हैक करने के बाद उस पर लिखा गया है, ‘‘मेनका गांधी ने एक गर्भवती हथिनी की दुखद मौत को गंदी राजनीति में घसीट लिया।’’ 

वेबसाइट पर प्रसारित संदेश में कहा गया है कि यह घटना पालक्कड जिले में हुयी और हम सब जानते हैं कि आपने जानबूझकर मलप्पुरम जिले को इसमें घसीटा ताकि सांप्रदायिक रूप से प्रेरित झूठी जानकारी फैलायी जा सके। इसमें कहा गया है, "आपका एजेंडा स्पष्ट है, जानवरों के लिए प्यार मुसलमानों के प्रति नफरत से जुड़ा हुआ है।’’ 

Web Title: Elephant Case: FIR Against Maneka Gandhi for Misleading Statements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे