इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने वाला :जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: January 17, 2021 08:36 PM2021-01-17T20:36:31+5:302021-01-17T20:36:31+5:30

Electronic pension payment order facilitating the lives of senior citizens: Jitendra Singh | इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने वाला :जितेंद्र सिंह

इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने वाला :जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 17 जनवरी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि हाल ही में लागू इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ई-पीपीओ) प्रणाली वरिष्ठ नागरिकों के जीवनस्तर को सुगम बनाती है।

कार्मिक मंत्रालय में किये गये कुछ सुधारों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मंत्रालय में पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग को अक्सर वरिष्ठ नागरिकों से उनके पेंशन भुगतान आदेश की मूल प्रतियों के गुम हो जाने की शिकायतें मिलती हैं।

कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे हालात में, पेंशनभोगी खासकर बुजुर्ग पेंशनभोगियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।’’

डिजिटलीकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले छह साल में इस दिशा में तेज प्रगति हुई है और भारत सरकार के अनेक मंत्रालय और विभाग कोविड-19 महामारी शुरू होने से भी पहले से ई-कार्यालय से करीब 80 प्रतिशत काम कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electronic pension payment order facilitating the lives of senior citizens: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे