जम्मू कश्मीर के डोडा में एक गांव में पहली बार बिजली पहुंची

By भाषा | Published: January 17, 2021 09:28 PM2021-01-17T21:28:50+5:302021-01-17T21:28:50+5:30

Electricity reached for the first time in a village in Doda, Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के डोडा में एक गांव में पहली बार बिजली पहुंची

जम्मू कश्मीर के डोडा में एक गांव में पहली बार बिजली पहुंची

जम्मू, 17 जनवरी जम्मू कश्मीर में पर्वतीय डोडा जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली के एक बल्ब की रोशनी दिखाई दी, जिससे ग्रामीणों के जीवन से दशकों का अंधकार समाप्त हो गया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर गांव का विद्युतीकरण कार्य किया गया था। स्थानीय लोगों के एक समूह ने अंतिम ‘‘एलजी मुलाकात’’ कार्यक्रम में उनके सामने मांग रखी थी।

उपराज्यपाल ने डोडा जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर गांव का विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा था।

जिला प्रशासन द्वारा सुदूर गांव को विद्युतीकृत करने का कार्य 15 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया।

उपराज्यपाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेपीडीसीएल) के साथ समन्वय कर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीणों के साथ ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए, जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) सागर डी डोईफोड ने गांव का दौरा किया और औपचारिक रूप से इस गांव के विद्युतीकृत किये जाने की घोषणा की।

डीडीसी ने ग्रामीणों को पहली बार बिजली आपूर्ति मिलने पर बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity reached for the first time in a village in Doda, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे