The Election Laws (Amendment) Bill: वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, लोकसभा में बिल पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 20, 2021 05:41 PM2021-12-20T17:41:01+5:302021-12-20T17:48:36+5:30

विधेयक को कानून मंत्री किरण रिजिजू ने संसद के लोकसभा में पेश किया, जिसमें वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव है।

Electoral reforms bill that links Aadhaar to voter ID passed by Lok Sabha | The Election Laws (Amendment) Bill: वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, लोकसभा में बिल पास

लोकसभा (फाइल फोटो)

Highlightsबिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्तावसरकार ने कहा फर्जी वोटर्स पर लगेगी लगाम

नई दिल्ली: सोमवार को लोकसभा में 'चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021' पास हो गया। यह विधेयक चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को "पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से" मतदाता के पहचान पत्र से आधार संख्या को जोड़ने की अनुमति देता है। विधेयक को कानून मंत्री किरण रिजिजू ने संसद के लोकसभा में पेश किया, जिसमें वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव है। इस विधेयक के पास होते ही सदन कल, 21 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।  

इस बिल को लेकर सरकार की मंशा

 'चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021' को लेकर सरकार का ये तर्क है कि इस कानून के आने से आधार और वोटर कार्ड (मतदाता पहचान-पत्र) को लिंक करने से फर्जी वोटर्स पर लगाम लगेगी। रिजिजू ने कहा कि सदस्यों ने इसका विरोध करने को लेकर जो तर्क दिए हैं, वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है। यह शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप ही है।

बिल को लेकर विपक्ष का विरोध में तर्क

लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एआईएमआईएम, आरएसपी, बसपा जैसे दलों विपक्षी दलों ने सरकार के इस बिल का विरोध किया। कांग्रेस ने विधेयक को विचार के लिए संसद की स्थायी समिति को भेजने की मांग की। विरोध कर रहे विपक्ष ने कहा, ‘आधार कार्ड का वोटर कार्ड से लिंक करने की पहल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन है। साथ ही आधार कार्ड में वोटर कार्ड से ज्यादा गलतियां सामने आई हैं।’

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सदन में कहा कि आधार केवल निवास का प्रमाण है। यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है। यदि आप मतदाताओं के लिए आधार मांगने की स्थिति में हैं, तो आपको केवल एक दस्तावेज मिल रहा है जो निवास को दर्शाता है, नागरिकता को नहीं। इसके जरिए आप संभावित रूप से गैर-नागरिकों को वी वोट देने का अधिकार दे रहे हैं गैर-नागरिक, "कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सदन में कहा।

Web Title: Electoral reforms bill that links Aadhaar to voter ID passed by Lok Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे