Election Commission: लो जी फाइनल रिपोर्ट?, देश में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़, 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2025 12:29 PM2025-01-23T12:29:24+5:302025-01-23T12:30:04+5:30

Election Commission: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Election Commission Take final report Number voters country now 99-1 crore 21-7 crore youth voters age group of 18-29 | Election Commission: लो जी फाइनल रिपोर्ट?, देश में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़, 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता

file photo

Highlightsएक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा। 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।

नई दिल्लीः भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

जिसकी स्थापना 1950 में इसी दिन हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए सात जनवरी को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा।

Web Title: Election Commission Take final report Number voters country now 99-1 crore 21-7 crore youth voters age group of 18-29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे