Election Commission: लो जी फाइनल रिपोर्ट?, देश में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़, 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2025 12:29 PM2025-01-23T12:29:24+5:302025-01-23T12:30:04+5:30
Election Commission: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

file photo
नई दिल्लीः भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिसकी स्थापना 1950 में इसी दिन हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए सात जनवरी को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा।