Rajya Sabha Election: यूपी की 10 और उत्तराखंड की एक राज्य सभा सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान

By विनीत कुमार | Published: October 13, 2020 12:25 PM2020-10-13T12:25:00+5:302020-10-13T12:28:25+5:30

Rajya Sabha Election: राज्य सभा के खाली हो रहे 11 सीटों के लिए चुनाव 9 नवंबर को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इस संबंध में मंगलवार को ऐलान कर दिया। चुनाव के नतीजे इसी दिन शाम को घोषित होंगे।

Election Commission announces dates for 11 Rajya Sabha seat election including 10 from Uttar Pradesh | Rajya Sabha Election: यूपी की 10 और उत्तराखंड की एक राज्य सभा सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान

UP और उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य सभा की 11 सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान11 में से 10 सीटें उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि एक सीट उत्तराखंड से है, 25 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं 11 सांसद

चुनाव आयोग ने 11 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। ये चुनाव 9 नवंबर को कराए जाएंगे और इसी दिन इनके नतीजों की भी घोषणा शाम तक कर दी जाएगी। राज्य सभा में जिन सीटों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें 10 उत्तर प्रदेश से और एक उत्तराखंड से हैं।

राज्य सभा में जिन 11 सीटों पर चुनाव होने हैं उसके सांसद 25 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 11 नवंबर से पहले इन सीटों के लिए चुनाव हो जाने चाहिए।

इसके तहत 20 अक्टूबर को चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर रखी गई है। वहीं, 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इस चुनाव में 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।


रिटायर हो रहे हैं सांसदों में डॉ. छत्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, पीएल पुनिया, रवि प्रकाश वर्मा, राजा राम, राम गोपाल यादव, वीर सिंह, हरदीप सिंह पुरी, नीरज शेखर, अरुण सिंह और राज बब्बर शामिल हैं।

गौरतलब है कि राज्य सभा के प्रत्येक सदस्य को छह वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है। एक-तिहाई सदस्य हर दूसरे वर्ष रिटायर होते हैं और नए सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

Web Title: Election Commission announces dates for 11 Rajya Sabha seat election including 10 from Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे