पीएम मोदी की रैली के लिए चुनाव आयोग ने अंत समय में बदला इलेक्शन डेट की घोषणा का समय? कांग्रेस ने पूछे 3 सवाल

By भाषा | Published: October 6, 2018 01:19 PM2018-10-06T13:19:35+5:302018-10-06T13:24:14+5:30

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए सफाई जारी की है। चुनाव आयोग पहले 12.30 बजे प्रेस वार्ता करने वाला था। बाद में उसने 3.30 बजे का समय दिया।

Election commission Announcement Delay time press conference Congress raises questions | पीएम मोदी की रैली के लिए चुनाव आयोग ने अंत समय में बदला इलेक्शन डेट की घोषणा का समय? कांग्रेस ने पूछे 3 सवाल

पीएम मोदी की रैली के लिए चुनाव आयोग ने अंत समय में बदला इलेक्शन डेट की घोषणा का समय? कांग्रेस ने पूछे 3 सवाल

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर: कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन का समय बदले जाने को लेकर आयोग की 'स्वतंत्रता' पर सवाल खड़े किए और परोक्ष रूप से यह आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की वजह से आयोग ने यह कदम उठाया है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए सफाई दी है। समय का हवाला देते हुए आयोग ने कहा कि समय कम होने की वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'आपके सामने तीन तथ्य रखता हूँ जिससे आप निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं। पहला यह कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए दिन में 12.30 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया।'

उन्होंने कहा, 'दूसरा तथ्य यह कि प्रधानमंत्री मोदी दिन में एक बजे अजमेर में जनसभा कर रहे हैं। तीसरा यह कि कि चुनाव आयोग ने अचानक से संवाददाता सम्मेलन का समय बदलकर तीन बजे कर दिया।' सुरजेवाला ने सवाल किया, 'क्या चुनाव आयोग स्वतंत्र है ?'

आयोग ने आज दोपहर बाद संवाददाता सम्मेलन बुलाया है। हालांकि आयोग ने पूर्व निर्धारित संवाददाता सम्मेलन के कार्यक्रम में तब्दीली कर इसे ढाई घंटे विलंबित कर दिया। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन को मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एवं सुनील अरोड़ा संबोधित करेंगे।

Web Title: Election commission Announcement Delay time press conference Congress raises questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे