मुझे मुख्यमंत्री बनाना फड़नवीस का 'मास्टरस्ट्रोक' है, बोले एकनाथ शिंदे- वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2022 11:22 AM2022-07-01T11:22:53+5:302022-07-01T11:29:28+5:30

मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘‘लोगों को लगा कि भाजपा सत्ता के लिए बेताब है, लेकिन सच में यह देवेंद्र जी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ है। बड़ी संख्या में (विधायकों के) होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को सत्ता सौंपने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है।’’

Eknath Shinde says Making me maharashtra CM is masterstroke of Fadnavis | मुझे मुख्यमंत्री बनाना फड़नवीस का 'मास्टरस्ट्रोक' है, बोले एकनाथ शिंदे- वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए

मुझे मुख्यमंत्री बनाना फड़नवीस का 'मास्टरस्ट्रोक' है, बोले एकनाथ शिंदे- वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए

Highlightsराजभवन में गुरुवार शाम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और फड़नवीस के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली फड़नवीस का पिछला कार्यकाल उनके काम आएगा क्योंकि वह राज्य का नेतृत्व कर चुके हैंः शिंदे

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फड़नवीस के ‘मास्टरस्ट्रोक’ के कारण वह मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लगा कि भाजपा सत्ता के लिए बेताब है, लेकिन सच में यह देवेंद्र जी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ है। बड़ी संख्या में (विधायकों के) होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को सत्ता सौंपने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है।’’

राजभवन में गुरुवार शाम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और फड़नवीस के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे ने कहा, ‘‘उनके फैसले से राज्य और देश के लोगों को बड़े दिल की एक नयी मिसाल देखने को मिली।’’ शिंदे ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘सबसे ज्यादा संख्या वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावा करती है, लेकिन इस मामले में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा और विशेष रूप से देवेंद्र फड़नवीस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाया और एक शिव सैनिक को यह मौका दिया।’’

शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में फड़नवीस का पिछला कार्यकाल उनके काम आएगा क्योंकि वह राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘ फड़नवीस अपने (पार्टी) वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए। मैं इसके कारण खुश हूं क्योंकि उनका अनुभव राज्य में विकास कार्यों को गति देने में काम आएगा।’

Web Title: Eknath Shinde says Making me maharashtra CM is masterstroke of Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे