शिवसेना में बगावत: एकनाथ शिंदे खेमे ने 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया

By रुस्तम राणा | Published: June 25, 2022 03:12 PM2022-06-25T15:12:36+5:302022-06-25T15:14:45+5:30

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा “हमारे समूह को शिवसेना बालासाहेब कहा जाएगा। हम किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगे,।”

Eknath Shinde-led rebels name their group ‘Shiv Sena Balasaheb’ | शिवसेना में बगावत: एकनाथ शिंदे खेमे ने 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया

शिवसेना में बगावत: एकनाथ शिंदे खेमे ने 'शिवसेना बालासाहेब' नया समूह गठित किया

Highlightsशिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने नए समूह के गठन की दी जानकारीकेसरकर ने कहा- हम किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगेशिवसेना की कार्यकारी बैठक के बीच एकनाथ शिंदे समूह का आया फैसला

मुंबई: शिवसेना में चल रही बगावत के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे खेमे ने अपना एक नया समूह गठित किया है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने शनिवार को अपने समूह का नाम 'शिवसेना बालासाहेब' रखा है।

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा “हमारे समूह को शिवसेना बालासाहेब कहा जाएगा। हम किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगे,।” उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना की कार्यकारी बैठक के बीच एकनाथ शिंदे समूह का फैसला आया है। शिंदे खेमें में 38 बागी विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं।

एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा गठित 'शिवसेना बालासाहेब' नए समूह पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार को बागी खेमे ने कार्यवाहक अध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र लिखकर कहा था कि एकनाथ शिंदे विधानसभा में निर्वाचित नेता होंगे। उनका समर्थन करने वाले दो निर्दलीय सांसदों ने भी जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस जारी किया है, जिन्होंने 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के शिवसेना के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

शिवसैनिकों द्वारा बागी विधायकों के कार्यालयों में तोड़फोड़ करने की घटनाएं सामने आई हैं। शिवसैनिकों ने पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी कर सभी पुलिस थानों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

Web Title: Eknath Shinde-led rebels name their group ‘Shiv Sena Balasaheb’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे