शिवसेना से एकनाथ शिंदे को हटाए जाने पर बोले दीपक केसरकर- इसे दी जाएगी चुनौती, ये लोकतंत्र को करेगा प्रभावित

By मनाली रस्तोगी | Published: July 2, 2022 02:05 PM2022-07-02T14:05:55+5:302022-07-02T14:06:40+5:30

एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसे चुनौती दी जाएगी, यह लोकतंत्र को प्रभावित करेगा। 

Eknath Shinde camp leader says expulsion will be challenged there is a limit | शिवसेना से एकनाथ शिंदे को हटाए जाने पर बोले दीपक केसरकर- इसे दी जाएगी चुनौती, ये लोकतंत्र को करेगा प्रभावित

शिवसेना से एकनाथ शिंदे को हटाए जाने पर बोले दीपक केसरकर- इसे दी जाएगी चुनौती, ये लोकतंत्र को करेगा प्रभावित

Highlightsकेसरकर ने कहा कि हम उद्धव साहब के बयान के खिलाफ नहीं बोलेंगे।उन्होंने कहा कि हम अभी भी मानते हैं कि वह हमारे नेता हैं, हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं लेकिन इसकी एक सीमा है।

पणजी:एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने शनिवार को कहा कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से हटाने के उद्धव ठाकरे के फैसले को चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा, "हम उद्धव साहब के बयान के खिलाफ नहीं बोलेंगे। हम अभी भी मानते हैं कि वह हमारे नेता हैं, हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं लेकिन इसकी एक सीमा है।"

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केसरकर ने कहा, "कार्यकर्ता 100 रुपये के हलफनामे पर हस्ताक्षर कर रहे हैं कि वे शिवसेना नहीं छोड़ेंगे। शिव बंधन (जब कोई व्यक्ति शिवसेना में शामिल होता है) प्यार का 'बंधन' है और यह अभी भी हमारे साथ है। यह सिर्फ कार्यकर्ताओं को गुमराह करने के लिए है।" बताते चलें कि शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे को संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटा दिया क्योंकि वह "पार्टी विरोधी" गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

लेटर को साइन करते हुए ठाकरे ने कहा, "शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझमें निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।" शिंदे को 'शिवसेना नेता' के पद से ऐसे समय पर हटाया गया है जब शिंदे ने 10 दिन पहले ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिसके चलते महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। वहीं, केसरकर ने कहा कि कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसे चुनौती दी जाएगी, यह लोकतंत्र को प्रभावित करेगा। 

Web Title: Eknath Shinde camp leader says expulsion will be challenged there is a limit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे