मुंबई में ईद-ए-मिलाद के जुलूस का आयोजन, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

By भाषा | Published: October 20, 2021 12:52 AM2021-10-20T00:52:48+5:302021-10-20T00:52:48+5:30

Eid-e-Milad procession organized in Mumbai, no untoward incident reported | मुंबई में ईद-ए-मिलाद के जुलूस का आयोजन, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

मुंबई में ईद-ए-मिलाद के जुलूस का आयोजन, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

मुंबई, 19 अक्टूबर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मंगलवार को मुंबई और उपनगरों में कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ मनाया गया और पुलिस की अनुमति से निकाले गए दो जुलूसों के दौरान महानगर में कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक दिन पहले मुंबई और उपनगरीय क्षेत्र में एक-एक जुलूस की अनुमति दी थी जिसमें केवल पांच ट्रकों के साथ प्रत्येक वाहन पर पांच लोगों की मौजूदगी की इजाजत थी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय थानों के कर्मचारियों के अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां, स्थानीय सशस्त्र बल से 700 कर्मियों और 500 होमगार्डों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था।

लोगों को दरगाहों के साथ-साथ मीनारा मस्जिद, बंबई जामा मस्जिद आदि में भी देखा गया। एक जुलूस में महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eid-e-Milad procession organized in Mumbai, no untoward incident reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे