यूपी में बकरीद पर योगी सरकार ने जारी की है गाइडलाइंस, 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: July 21, 2021 09:40 AM2021-07-21T09:40:01+5:302021-07-21T09:44:15+5:30

बकरीद का त्योहार आज देश भर में मनाया जा रहा है। कोविड के साये के बीच मनाए जा रहे इस त्योहार के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर गाइडलाइन जारी की गई है।

Eid al Adha Bakrid 2021 Uttar Pradesh govt guideline amid covid 19 know all detail | यूपी में बकरीद पर योगी सरकार ने जारी की है गाइडलाइंस, 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, जानें डिटेल

बकरीद के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी में बकरीद के त्योहार पर एक जगह 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोकयूपी में मस्जिदों में नमाज सुबह 8 से 11 बजे के बीच कोविड प्रोटोकॉल के तहत पढ़ी जा सकती हैबकरीद के मौके पर गाय, ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी देने की इजाजत नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बकरीद को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बकरीद (Eid-al-Adha) आज देश भर में मनाया जा रहा है। इस बीच कोरोना के साये में मनाए जा रहे त्योहार को देखते हुए यूपी में एक जगह पर 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक है।

साथ ही जो लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ना चाहते हैं, उन्हें सुबह 8 से 11 बजे के बीच ही आने को कहा गया है। साथ ही सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासन इस बात को सुनिश्चित कराए कि मस्जिदों में नमाज पढ़ने आने वाले कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह ध्यान रखें। इसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करना शामिल है।

गाय- ऊंट जैसे जानवरों की कुर्बानी की इजाजत नहीं

उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकरीद के मौके पर गाय, ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं की जाए। साथ ही ये भी निर्देश हैं कि कुर्बानी का काम सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों या निजी परिसरों का ही उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच देश भर से बकरीद का त्योहार मनाए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि कोविड के कारण मस्जिदों में जाने वालों की भीड़ कम है और ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज पढ़ी।

राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

ईद-उल-अजहा के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार सुबह देशवासियों को बधाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।' 

Web Title: Eid al Adha Bakrid 2021 Uttar Pradesh govt guideline amid covid 19 know all detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे