नोएडा में सुपरटेक के दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू

By भाषा | Published: September 15, 2021 01:08 AM2021-09-15T01:08:29+5:302021-09-15T01:08:29+5:30

Efforts to demolish both illegal towers of Supertech started in Noida | नोएडा में सुपरटेक के दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू

नोएडा में सुपरटेक के दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू

नोएडा, 14 सितंबर नोएडा के सेक्टर-93-ए में सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में बने दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान (सीबीआरआई) की एक टीम ने सोमवार को दोनों टावर की जांच की। मुआइना करने के बाद टीम ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। इन इमारतें को गिराने के लिए तीन केंद्रीय एजेंसियों से मंजूरी लेनी होगी। इमारतों से निकलने वाले मलबे का दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा।

सीबीआरआई ने इन दोनों टावर के साथ-साथ आसपास की दूसरी रिहायशी इमारतों का स्ट्रक्चर, फाउंडेशन का नक्शा मांगा है। सीबीआरआई, नक्शे के आधार पर करीब एक सप्ताह में टावर को गिराने की कार्य योजना तैयार करके नोएडा प्राधिकरण को देगी। टीम इस परियोजना के मानचित्र और कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई है। उच्चतम न्यायालय ने 30 नवंबर तक दोनों अवैध टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts to demolish both illegal towers of Supertech started in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे