रेत का अवैध खनन रोकने गई टीम को कुचलने का प्रयास

By भाषा | Published: November 30, 2020 06:26 PM2020-11-30T18:26:57+5:302020-11-30T18:26:57+5:30

Efforts to crush the team that went to stop illegal sand mining | रेत का अवैध खनन रोकने गई टीम को कुचलने का प्रयास

रेत का अवैध खनन रोकने गई टीम को कुचलने का प्रयास

जींद, 30 नवम्बर हरियाणा के जींद जिले में रेत का अवैध खनन रोकने गई प्रशासन की टीम को वाहन से कुचलने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जल सेवा के मंडल कार्यकारी अभियंता ने सफीदो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जल सेवा के मंडल कार्यकारी अभियंता ध्रुव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फील्ड स्टाफ से अवैध खनन व रेत चोरी की शिकायत मिलने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) विक्रम शर्मा,अमित चहल, नहर गार्ड चरण सिंह की टीम ने सफीदों-पानीपत रोड तथा रेलवे लाइन के बीच में रात करीब साढ़े आठ बजे छापा मारा तो पाया कि वहां पर बुटाना ब्रांच नहर की आरडी 65000 आरएस के पास ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत भरा जा रहा था।

उन्होंने बताया कि टीम ने ट्रैक्टर चालक को रोका तो चालक ने टीम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।

कुमार के मुताबिक ट्रैक्टर चालक ने छापा मारने गई टीम के वाहन में भी टक्कर मारी, जिसमें गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक खेतों के रास्ते भाग गया।

कुमार ने बताया कि टीम ने बाद में पीछा किया आरोपी ट्रैक्टर चालक पानीपत रोड पर मिला, वह शराब के नशे में लग रहा था तथा ट्रैक्टर-ट्राली को दांय-बांय लहरा रहा था और कुछ आगे चलकर एक ढाबे के पास उसकी ट्राली पलट गई।

उन्होंने बताया,हालांकि, आरोपी ट्रैक्टर चालक भागने में कामयाब रहा।

सफीदों थाने की पुलिस ने ध्रुव कुमार की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ चोरी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, तोडफोड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts to crush the team that went to stop illegal sand mining

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे