गत दो साल में सरकार की मुफ्त योजनाओं का लाभ केवल योग्य लोगों तक पहुंचाने का रहा प्रयत्न : रेड्डी

By भाषा | Published: July 22, 2021 06:33 PM2021-07-22T18:33:25+5:302021-07-22T18:33:25+5:30

Efforts have been made in the last two years to take the benefits of the free schemes of the government to the deserving people only: Reddy | गत दो साल में सरकार की मुफ्त योजनाओं का लाभ केवल योग्य लोगों तक पहुंचाने का रहा प्रयत्न : रेड्डी

गत दो साल में सरकार की मुफ्त योजनाओं का लाभ केवल योग्य लोगों तक पहुंचाने का रहा प्रयत्न : रेड्डी

अमरावती, 22 जुलाई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गत दो साल में उनकी कोशिश सरकार की विभिन्न मुफ्त योजनाओं का लाभ केवल इसके दायरे में आने वाले लोगों तक पहुंचाने की रही।

उन्होंने कहा,‘‘प्रत्येक अर्हता प्राप्त व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए और एक भी अपात्र व्यक्ति को यह नहीं मिलना चाहिए।’

महिलाओं के लिए ‘कापू नेशथम’ योजना के तहत 490 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के मौके पर रेड्डी ने कहा कि हमने लक्ष्य के साथ काम किया।

इस योजना के तहत लगातार दूसरे साल कापू, बलिजा, तेलगा और ओंतारी समुदाय की 3.27 लाख महिलाओं को 15-15 हजार रुपये दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गत दो साल में इन समुदायों की 3,27,349 महिलाओं को कापू नेशथम योजना के तहत 982 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हमने पारदर्शी तरीके से यह किया और इसमें भेदभाव या भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts have been made in the last two years to take the benefits of the free schemes of the government to the deserving people only: Reddy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे