बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजे जाएंगे कक्षा 1 से 8 के स्टूडेंट्स, शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को दिया निर्देश

By स्वाति सिंह | Published: April 1, 2020 06:37 PM2020-04-01T18:37:21+5:302020-04-01T19:48:22+5:30

कई राज्यों और राज्य बोर्डों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजा जाएगा। लेकिन सीबीएसई स्कूलों में छात्रों के भविष्य की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

Education Ministry Directs CBSE To Promote All Class 1-8 Students | बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजे जाएंगे कक्षा 1 से 8 के स्टूडेंट्स, शिक्षा मंत्रालय ने CBSE को दिया निर्देश

सीबीएसई स्कूलों में छात्रों के भविष्य की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

HighlightsHRD ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में भेजने का निर्देश दिया देश भर के छात्र और अभिभावक इस तरह के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हालात के कारण कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश दिया ।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने सीबीएसई को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की सलाह दी है । ’’

उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में अब तक हुए मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा। इस बार प्रोन्नत नहीं हुए छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘कक्षा नौवीं और 11 वीं में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को अब तक हुए प्रोजेक्ट, समय-समय पर होने वाली परीक्षाएं, आदि के मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा/दर्जे में प्रोन्नत किया जाएगा। इस बार प्रोन्नत नहीं होने वाले छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।’’

Web Title: Education Ministry Directs CBSE To Promote All Class 1-8 Students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई