ईडी मेरे पीछे नहीं पड़ेगी, भाजपा सांसद संजय पाटिल बोले-40 लाख रुपये की महंगी कार खरीदने के वास्ते कर्ज लेना पड़ता है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2021 09:54 PM2021-10-24T21:54:47+5:302021-10-24T21:55:39+5:30

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

ED will not follow me BJP MP Sanjay Patil buy expensive car worth Rs 40 lakh you have to take a loan | ईडी मेरे पीछे नहीं पड़ेगी, भाजपा सांसद संजय पाटिल बोले-40 लाख रुपये की महंगी कार खरीदने के वास्ते कर्ज लेना पड़ता है...

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके पीछे नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं।

Highlightsहमने कितना कर्ज ले रखा है, यह देखकर ईडी को हैरानी होगी।कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। सीबीआई, ईडी तथा एनसीबी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

मुंबईः महाराष्ट्र के सांगली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्य संजय पाटिल ने रविवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके पीछे नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं।

 

उन्होंने सांगली में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। पाटिल ने हल्के-फुल्के लहजे में कहा, ‘‘ईडी मेरे पीछे नहीं पड़ेगी क्योंकि मैं भाजपा का सांसद हूं। हमें दिखावे के लिए 40 लाख रुपये की महंगी कार खरीदने के वास्ते कर्ज लेना पड़ता है। हमने कितना कर्ज ले रखा है, यह देखकर ईडी को हैरानी होगी।’’

हाल में भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल ने कहा था कि उन्हें भाजपा में रहते हुए अच्छी नींद आती है क्योंकि किसी तरह की पूछताछ नहीं होती। यह बयान उस दिन आया था, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया था कि विपक्ष को निशाना बनाने के लिए सीबीआई, ईडी तथा एनसीबी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

पुणे जिले के इंदापुर से पूर्व विधायक हर्षवर्धन पाटिल ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस आरोप लगाती रही हैं कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Web Title: ED will not follow me BJP MP Sanjay Patil buy expensive car worth Rs 40 lakh you have to take a loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे