रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ईडी, कोर्ट में कहा- जांच में नहीं कर रहे हैं सहयोग

By विकास कुमार | Published: March 19, 2019 02:49 PM2019-03-19T14:49:55+5:302019-03-19T14:49:55+5:30

रॉबर्ट वाड्रा से लैंड डील को लेकर ईडी की तरफ से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. बीजेपी ने उनके ऊपर संजय भंडारी के साथ मिल कर रक्षा सौदों में दलाली खाने का कथित आरोप लगाया है.

ED Want custodial interrogation of Robert Vadra in reply to Delhi Patiala house court | रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ईडी, कोर्ट में कहा- जांच में नहीं कर रहे हैं सहयोग

रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है ईडी, कोर्ट में कहा- जांच में नहीं कर रहे हैं सहयोग

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा से लैंड डील को लेकर ईडी की तरफ से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है.वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन और दुबई में संपत्ति खरीदने और राजस्थान में जमीन घोटाला करने का भी आरोप है.

दिल्ली पाटियाला हाउस कोर्ट में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के अग्रिम जमानत के लिए दायर की गई याचिका के जवाब में आज अपना पक्ष रखा है. ईडी के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कस्टोडियल हिरासत की मांग की है. अदालत इस मामले पर 25 मार्च को सुनवाई करेगी. 

रॉबर्ट वाड्रा ने पाटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की है. 

रॉबर्ट वाड्रा से लैंड डील को लेकर ईडी की तरफ से सवाल-जवाब का सिलसिला जारी है. बीजेपी ने उनके ऊपर संजय भंडारी के साथ मिल कर रक्षा सौदों में दलाली खाने का कथित आरोप लगाया है.

संजय भंडारी एक आर्म्स डीलर हैं. यूपीए शासनकाल में रॉबर्ट वाड्रा ने संजय भंडारी के जरिये कई आर्म्स डील में बिचौलिए की भूमिका निभाई है, यह दावा हाल ही में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में किया था. 



 

वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन और दुबई में संपत्ति खरीदने और राजस्थान में जमीन घोटाला करने का भी आरोप है. इन सभी मामलों पर ईडी द्वारा वाड्रा से कई बार पूछताछ भी हो चुकी है.

हाल ही में एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वाड्रा ने कहा था कि उनके ऊपर राजनीति में आने का भारी दबाव है. और वो अक्सर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. उनके समर्थन दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर पोस्टर लगे थे. प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद रॉबर्ट वाड्रा की राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है. 

Web Title: ED Want custodial interrogation of Robert Vadra in reply to Delhi Patiala house court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे