पटना के सबसे बड़े होटल मौर्या और उसके मालिक के घर ईडी ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले

By एस पी सिन्हा | Published: March 26, 2023 05:47 PM2023-03-26T17:47:47+5:302023-03-26T17:49:08+5:30

यूपी प्रयागराज से आई ईडी की टीम विदेशी करेंसी के साथ पकड़ाए गौतम मुखर्जी को पटना के मौर्या होटल लेकर पहुंची थी। दूसरी टीम आरा गार्डेन स्थित एसपी सिन्हा के आवास पहुंची।

ED raids Patna hotel Maurya and its owner's house huge amount of cash and jewelery found | पटना के सबसे बड़े होटल मौर्या और उसके मालिक के घर ईडी ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले

पटना के होटल मौर्या पर ईडी ने छापेमारी की

Next
Highlightsपटना के होटल मौर्या और उसके मालिक एसपी सिन्हा के घर पर ईडी ने छापेमारी कीअलग-अलग स्टाफ से पूछताछ कर कई स्तर पर जानकारी ली गईईडी ने सभी गतिविधियां और इसके रेट से संबंधित जानकारी ली

पटना: बिहार की राजधानी पटना के सबसे चर्चित होटल मौर्या और उसके मालिक एसपी सिन्हा के घर पर ईडी ने आज भी छापेमारी की है। ईडी की टीम ने होटल मौर्या के अलावा इसके मालिक के आरा गार्डेन स्थित आवास और रुकनपुरा में एक अन्य ठिकाने पर एक साथ दबिश दी। सभी स्थानों पर तमाम कागजातों को खंगाला गया। हालांकि मौर्या होटल के मालिक पटना में नियमित रूप से नहीं रहते है। जिसके कारण ईडी की टीम ने होटल मौर्या के सीए और अलग-अलग स्टाफ से पूछताछ कर कई स्तर पर जानकारी ले रही है।

बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश और जेवरात मिले हैं। जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ईडी की टीम होटल में होने वाली बुकिंग से लेकर यहां से आयोजित होने वाली सभी गतिविधियां और इसके रेट से संबंधित जानकारी ली है। इस दौरान सभी अधिकारियों ने मौर्या के तमाम रिकॉर्ड और यहां हाल के दिनों में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी ली गई है।

इधर, इस छापेमारी के कारणों के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालंकि, अनौपचारिक रूप से यह बताया गया है कि यूपी के किसी घोटाले या धांधली के मामले की जांच ईडी कर रही है और इसी सिलसिले में कुछ तार इस होटल और इसके मालिक से जुड़े हैं। इसी वजह से यह छापेमारी की गई है।

बता दें कि यूपी प्रयागराज से आई ईडी की टीम विदेशी करेंसी के साथ पकड़ाए गौतम मुखर्जी को पटना के मौर्या होटल लेकर पहुंची थी। दूसरी टीम आरा गार्डेन स्थित एसपी सिन्हा के आवास पहुंची। जहां लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।बनारस में पटना का एक व्यक्ति 9 हजार डॉलर के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद यह सूचना ईडी को दी गई थी। प्रयागराज ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की है। होटल कारोबारी के सीए के घर भी छापेमारी की बात सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Web Title: ED raids Patna hotel Maurya and its owner's house huge amount of cash and jewelery found

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे