BMC के पूर्व मुख्य इंजीनियर के घर ED का छापा, दुबई में संपत्ति के दस्तावेज बरामद

By भाषा | Published: January 18, 2020 01:39 PM2020-01-18T13:39:22+5:302020-01-18T13:39:22+5:30

बयान के अनुसार ईडी को विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधान के तहत विशिष्ट और भरोसेमंद सूचना मिली थी। उसके आधार पर मुंबई के रहने वाले बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के पूर्व मुख्य इंजीनियर के रिहायशी परिसर की तलाशी ली गयी।

ED raided by former BMC chief engineer house, property documents recovered in Dubai | BMC के पूर्व मुख्य इंजीनियर के घर ED का छापा, दुबई में संपत्ति के दस्तावेज बरामद

BMC के पूर्व मुख्य इंजीनियर के घर ED का छापा, दुबई में संपत्ति के दस्तावेज बरामद

Highlightsहालांकि ईडी का आरोप है कि उसने संपत्ति के मूल्य के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखाये।वह यह भी नहीं बता पाया कि इसके लिये पैसा कहां से आया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बीएमसी के पूर्व मुख्य इंजीनियर के परिसरों की तलाशी ली। जांच में दुबई में कथित रूप से अवैध तरीके से संपत्ति खरीद से संबद्ध दस्तावेज बरामद किये गये। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

बयान के अनुसार ईडी को विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधान के तहत विशिष्ट और भरोसेमंद सूचना मिली थी। उसके आधार पर मुंबई के रहने वाले बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के पूर्व मुख्य इंजीनियर के रिहायशी परिसर की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान दुबई में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदे जाने से जुड़ा दस्तावेज प्राप्त हुआ।

बयान के अनुसार इस बारे में पूर्व मुख्य इंजीनियर का कहना है कि उसने दुबई में यह संपत्ति 2012 में 70 लाख रुपये में खरीदी थी। कुल 89 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह दुबई में पार्क आईलैंड में स्थित है। यह संपत्ति व्यक्ति, उसकी पत्नी और बच्चे के नाम पर है।

हालांकि ईडी का आरोप है कि उसने संपत्ति के मूल्य के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखाये। वह यह भी नहीं बता पाया कि इसके लिये पैसा कहां से आया। बयान में कहा गया है कि दस्तावेजों के अनुसार संपत्ति किराये पर है और उससे उसे सालाना 65,000 एईडी (अरब अमीरात दिरहम) (करीब 13 लाख रुपये) किराया मिल रहा है। मामले में जांच जारी है। 

Web Title: ED raided by former BMC chief engineer house, property documents recovered in Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे