अलगाववादी नेता शब्बीर शाह बेटी से ED ने किया तलब, नाराज महबूबा मुफ्ती ने कहा-यह बेहद ‘शर्मनाक'

By भाषा | Published: April 26, 2019 02:57 AM2019-04-26T02:57:58+5:302019-04-26T02:57:58+5:30

मुफ्ती ने कुलगाम में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार किया, उसके बाद मीरवाइज को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया और अब शब्बीर शाह की बेटी को तलब किया।

ED has called separatist leader Shabbir Shah daughter, angry Mehbooba Mufti said - it is extremely "shameful" | अलगाववादी नेता शब्बीर शाह बेटी से ED ने किया तलब, नाराज महबूबा मुफ्ती ने कहा-यह बेहद ‘शर्मनाक'

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भी प्रवर्तन निदेशालय के तलब करने की निंदा की।

Highlights19 वर्षीय समा ब्रिटेन के मैनचेस्टर में पढ़ाई कर रही हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ यह मामला जब दर्ज हुआ होगा तो समा मुश्किल से पांच साल की रही होगी।’

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जेल में बंद अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह की बेटी को 14 साल पुराने धनशोधन मामले में तलब करने को बृहस्पतिवार को ‘शर्मनाक’ बताया। मुफ्ती ने कहा कि उनका मानना है कि देश भर में वोट हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर में प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है।

मुफ्ती ने कुलगाम में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मोहम्मद यासीन मलिक को गिरफ्तार किया, उसके बाद मीरवाइज को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया और अब शब्बीर शाह की बेटी को तलब किया। यह देश के लिए खेदजनक और शर्मनाक है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह की 19 वर्षीय बेटी समा शब्बीर को तलब करना ‘गलत’ है।

19 वर्षीय समा ब्रिटेन के मैनचेस्टर में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह मामला जब दर्ज हुआ होगा तो समा मुश्किल से पांच साल की रही होगी।’’ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भी प्रवर्तन निदेशालय के तलब करने की निंदा की। समा को श्रीनगर में तलब किया गया है। एजेंसी के समक्ष पेश होने की उनकी पहली तारीख 18 अप्रैल और दूसरी तारीख बुधवार को था। 

Web Title: ED has called separatist leader Shabbir Shah daughter, angry Mehbooba Mufti said - it is extremely "shameful"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे