मनी लॉन्ड्रिंग केस: केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के दो करीबी गिरफ्तार

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 1, 2022 03:36 PM2022-07-01T15:36:43+5:302022-07-01T15:39:56+5:30

ईडी के मुताबिक वैभव जैन और अंकुश जैन को दोनों को धन शोधन निवारण अधिनियम यानि PMLA की धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है. ईडी ने जांच के सिलसिले में पिछले महीने दोनों से संबद्धित ठिकानों पर छापेमारी की थी. दोनों कथित तौर पर सत्येंद्र जैन का व्यावसायिक सहयोगी बताए जा रहा हैं.

ED arrested 2 aides of Satyendar Jain in money laundering case | मनी लॉन्ड्रिंग केस: केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के दो करीबी गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग केस: केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के दो करीबी गिरफ्तार

Highlightsकोर्ट ने 2 हफ्तों के लिए बढ़ाई थी सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासतसत्येंद्र जैन के सहयोगी बताए जा रहे 2 शख्स गिरफ्तारसीबीआई, ईडी ने दर्ज किया है सत्येंद्र जैन पर केस

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच का सामना कर रहे केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को परेशानियां कम होती नहीं दिख रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने अब सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. खबरों के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के दो करीबी व्यापारिक सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने 2 हफ्तों के लिए बढ़ाई थी सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत

गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम वैभव जैन और अंकुश जैन बताया जा रहा हैं. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था. उन्हें हाल में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को राहत न देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी थी.

सत्येंद्र जैन के सहयोगी बताए जा रहे 2 शख्स गिरफ्तार

हालिया कार्रवाई में ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में उद्योगपति वैभव जैन और अंकुश जैन को गिरफ्तार किया है. ईडी के मुताबिक वैभव जैन और अंकुश जैन को दोनों को धन शोधन निवारण अधिनियम यानि PMLA की धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है. ईडी ने जांच के सिलसिले में पिछले महीने दोनों से संबद्धित ठिकानों पर छापेमारी की थी. दोनों कथित तौर पर सत्येंद्र जैन के व्यावसायिक सहयोगी बताए जा रहे हैं.

सीबीआई, ईडी ने दर्ज किया है सत्येंद्र जैन पर केस 

आय से अधिक संपत्ति के कथित कब्जे के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया था, इस केस को ही आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इसी केस में गिरफ्तार किए गए आप नेता सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन स्तर गिर जाने के बाद फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

जैन पर आरोप है कि वो और उनके परिवार ने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये के हेरफेर के लिए चार शेल कंपनियों की स्थापना की थी.

Web Title: ED arrested 2 aides of Satyendar Jain in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे