अर्थव्यवस्था में सुस्तीः दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में मकान बिक्री बढ़ी, मुंबई, पुणे और कोलकाता में घटी

By भाषा | Published: January 7, 2020 08:55 PM2020-01-07T20:55:05+5:302020-01-07T20:55:05+5:30

जमीन - जायदाद से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म नाइट फ्रैंक ने अपनी 2019 की हालिया रिपोर्ट ' इंडिया रियल एस्टेट : एच -2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है। शीर्ष आठ शहरों में 2019 में बिक्री में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Economy slows: House sales rise in Delhi-NCR and Ahmedabad, decreased in Mumbai, Pune and Kolkata | अर्थव्यवस्था में सुस्तीः दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में मकान बिक्री बढ़ी, मुंबई, पुणे और कोलकाता में घटी

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़कर 48,076 इकाइयों पर रही।

Highlightsफर्म ने कहा कि 2019 में मकानों की कुल बिक्री 2,45,861 इकाइयों पर रही, जो कि 2018 में 2,42,328 इकाइयों पर थी। बिक्री को बढ़ाने के लिए डेवलपरों ने घरखरीदारों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मकान की कीमतों और आकार को कम किया है।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद देश के आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री 2019 में मामूली बढ़कर करीब 2.46 लाख इकाई रही।

जमीन - जायदाद से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म नाइट फ्रैंक ने अपनी 2019 की हालिया रिपोर्ट ' इंडिया रियल एस्टेट : एच -2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में वृद्धि दर्ज की गई है। शीर्ष आठ शहरों में 2019 में बिक्री में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

फर्म ने कहा कि 2019 में मकानों की कुल बिक्री 2,45,861 इकाइयों पर रही, जो कि 2018 में 2,42,328 इकाइयों पर थी। बिक्री को बढ़ाने के लिए डेवलपरों ने घरखरीदारों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मकान की कीमतों और आकार को कम किया है।

दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में मकान बिक्री बढ़ी है जबकि मुंबई, पुणे और कोलकाता में बिक्री घटी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़कर 48,076 इकाइयों पर रही। चेन्नई में मकान बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 16,959 इकाई जबकि दिल्ली-एनसीआर में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 42,828 इकाई रही।

नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक (उत्तरी) मुद्दसिर जैदी ने कहा, "एनसीआर में स्थिर बिक्री एक सकारात्मक संकेत है।" जैदी ने कहा कि पिछले साल मकानों की कीमतें औसतन चार से पांच प्रतिशत बढ़ी हैं लेकिन यह अब भी 2015 के स्तर से नीचे हैं। हैदराबाद में मकान बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 16,267 इकाई और अहमदाबाद में तीन प्रतिशत बढ़कर 16,713 इकाई पर रही।

हालांकि, कोलकाता में मकानों की बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 11,266 इकाइयों पर रह गई। वहीं, मुंबई और पुणे में बिक्री क्रमश: पांच और दो प्रतिशत गिरी। नए मकानों की आपूर्ति (लॉन्च) 2019 में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,23,325 इकाइयों पर रही। वहीं, कार्यालय के लिए स्थान पट्टे पर लेने की गतिविधियों में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 6.06 करोड़ वर्ग फुट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Web Title: Economy slows: House sales rise in Delhi-NCR and Ahmedabad, decreased in Mumbai, Pune and Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे