'मैं भी चौकीदार' वीडियो में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

By पल्लवी कुमारी | Published: March 27, 2019 06:34 PM2019-03-27T18:34:08+5:302019-03-27T18:34:08+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: फिल्‍म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज के खिलाफ याचिका पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट 29 मार्च को सुनवाई करेगा। 

EC notice bjp and Bombay High Court to hear plea release of the film 'PM Narendra Modi' on 29 March | 'मैं भी चौकीदार' वीडियो में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

'मैं भी चौकीदार' वीडियो में सेना के जवानों की तस्वीर का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Highlightsचुनाव आयोग ने बताया कि इस फिल्म को बनाने वाली प्रोड्क्शन हाउस को भी नोटिस जारी किया गया है। 'मैं भी चौकीदार' कैम्पेन को लेकर पूरे देश में बहुत प्रचार किया गया था।

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को 'मैं भी चौकीदार' के कैम्पेन के लिए नोटिस जारी किय है। चुनाव आयोग ने बीजेपी से तीन दिनों के भीतर इस मामले पर स्थिति साफ करने के लिए कहा है।  फिल्‍म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज के खिलाफ याचिका पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट 29 मार्च को सुनवाई करेगा। चुनाव आयोग ने ये नोटिस 'मैं भी चौकीदार' की वीडियो को बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए भेजा है।  

चुनाव आयोग ने कहा है कि 'मैं भी चौकीदार' वीडियो में सेना के जवानों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, जो उचित नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी तरीके से चुनावी प्रचार में सेना का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सेना के जवानों की तस्वीर को दिखाकर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने बताया कि इस फिल्म को बनाने वाली प्रोड्क्शन हाउस को भी नोटिस जारी किया गया है। 


'मैं भी चौकीदार' कैम्पेन को लेकर पूरे देश में बहुत प्रचार किया गया था। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा था कि इस कैम्पेन को सहयोग देने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाए। जिसेक बाद बीजेपी के सारे शीर्ष नेताओं के साथ बीजेपी समर्थकों ने चौकीदार शब्द को अपने नाम के लगा लिया। 

'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में किसानों से लेकर पत्रकार और शिक्षक से लेकर बच्चों तक ने खुद को देश का चौकीदार बताया था।

Web Title: EC notice bjp and Bombay High Court to hear plea release of the film 'PM Narendra Modi' on 29 March