जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के झटके, तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप

By निखिल वर्मा | Published: June 16, 2020 09:11 AM2020-06-16T09:11:57+5:302020-06-16T09:21:29+5:30

हिमालय क्षेत्र में बसे जम्मू-कश्मीर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

Earthquake tremors of 3.0 magnitude felt in Jammu & Kashmir | जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के झटके, तीन दिन में तीसरी बार आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप का केंद्र तजिकिस्तान था (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के अलावा गुजरात और दिल्ली में भूकंप के मामले बढ़े हैंगुजरात में पिछले दो दिनों में कच्छ जिला भूकंप से हिल गया

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केन्द्र शासित क्षेत्र में तीन दिन में ये तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। अधिकारियों के अनुसार भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केन्द्र तजिकिस्तान था। श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

इससे पहले सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर में  3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

गुजरातः भूकंप के 15 झटकों से हिला कच्छ

 गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप बाद के 15 झटके महसूस किए गए। इनमें से कुछ झटके चार तीव्रता से ज्यादा के थे। इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ घरों में दरारें पड़ गईं हैं।

रविवार रात को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। यहीं पर 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था।

Web Title: Earthquake tremors of 3.0 magnitude felt in Jammu & Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे