Earthquake: गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत की खबर नहीं

By आजाद खान | Published: March 8, 2023 11:15 AM2023-03-08T11:15:01+5:302023-03-08T14:08:12+5:30

बताया जा रहा है कि आईएसआर द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किये गये और भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में 24.6 किमी की गहराई में स्थित था।

Earthquake tremors felt in Kutch district of Gujarat earth shook for 42 minutes no casualty reported | Earthquake: गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत की खबर नहीं

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsगुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। गांधीनगर स्थित आईएसआर के अनुसार, यह भूकंप तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है।

गांधीनगर: गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार की तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित आईएसआर द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए है।

जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में 24.6 किमी की गहराई में स्थित था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ऐसे में इसी इलाके में पिछली बार भी भूकंप आया था। 27 फरवरी को यहां आए भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी। 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी आए थे भूकंप

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार, यहां पर भूकंप सुबह करीब 10 बजकर 8 मिनट पर आया था, ऐसे में यहां भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार देर रात 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। 

इसके बाद लगातार दो और झटके महसूस किए गए थे। इस पर बोलते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि रात 12 बजकर 45 मिनट पर आए पहले भूकंप का केंद्र जिले के भटवारी क्षेत्र के सिरोर जंगल में था। उन्होंने कहा था कि उसके बाद दो और झटके महसूस किए गए थे। ये झटके बहुत हल्के थे। 

मामले में पटवाल ने कहा था कि भूकंप के कारण रसोईघर के बर्तन गिरने और खिड़की के शीशे तथा दरवाजे खड़खड़ाने के कारण कई निवासी जग गए थे। दहशत में आकर वे अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए थे। अधिकारी ने कहा था कि स्थानीय निवासियों ने डर की वजह से लगभग पूरी रात अपने घरों से बाहर बिताई थी। हालांकि, जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी। 

कच्छ में आते रहते है भूकंप

आपको बता दें कि गुजरात का कच्छ जो अहमदाबाद से लगभग 400 किमी दूर है, उसे उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है। यह ऐसी जगह है जहां नियमित रूप से कम तीव्रता वाले भूकंप को महसूस किया जाता है। ऐसे में यह वही जगह है जहां जनवरी 2001 में भयंकर भूकंप आया था जिसमें 13,800 लोग मारे गए थे और अन्य 1.67 लाख घायल हुए थे। ऐसे में इस भूकंप में जान व माल का भारी नुकसान भी हुआ था। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Earthquake tremors felt in Kutch district of Gujarat earth shook for 42 minutes no casualty reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे