Earthquake: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

By रुस्तम राणा | Published: November 12, 2022 08:09 PM2022-11-12T20:09:39+5:302022-11-12T21:05:56+5:30

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

Earthquake tremors felt across Delhi | Earthquake: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake: दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Highlightsनेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे आया भूकंपरिक्टर पैमाने पर भूकंप की 5.4 मापी गई, जबकि इकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थीनेपाल में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार भूकंप आया है

नई दिल्ली: तीन दिन बाद फिर से शनिवार को दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल में शनिवार शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

इससे पहले भी भूकंप का केंद्र नेपाल रहा था। यह भूकंप 9 नवंबर को रात्रि करीब 1.57 बजे नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी, जिसके तेज झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए। वहीं, भूकंप के बाद एक घर गिरने से नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई गयी थी।

नेपाल में एक सप्ताह में तीसरी बार भूकंप आया है। भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की जानकारी फौरन नहीं मिल सकी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Web Title: Earthquake tremors felt across Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे